आला हज़रत के उर्स को लेकर मुख्य सचिव ने ये क्या कह दिया-जानें

0
39

द लीडर हिंदी : इमाम अहमद रज़ा ख़ान फ़ाज़िल-ए-बरेलवी आला हज़रत के उर्स में इंतज़ाम का मामला पहली मर्तबा मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश मनोज कुमार तक पहुंचा है. इसके लिए जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का एक प्रतिनिधिमंडल लखनऊ गया था. क़ाज़ी-ए-हिंदुस्तान के दामाद जमात के उपाध्यक्ष सलमान मियां की क़यादत में यह प्रतिनिधिमंडल मुख्य सचिव और बाद में डीजीपी से मिला. मुख्य सचिव को उर्स के बारे में जानकारी दी. बताया कि 29, 30, 31 अगस्त को तीन दिन यूपी के ज़िला बरेली में उर्स के कार्यक्रम होंगे.

क़ुल की महफ़िल इस्लामिक स्टडी सेंटर जामियातुर्रज़ा मथुरापुर और इस्लामिया इंटर कॉलेज मैदान में भी होगी. यहां ज़ायरीन की भारी भीड़ शिरकत करती है. हिंदुस्तान के अलावा दुनियाभर के ज़ायरीन आते हैं. उनके रहने से खाने तक की ज़िम्मेदारी वालिंटियर के कांधों पर रहती है लेकिन उर्स स्थल पर कुछ इंतज़ाम नगर निगम और दूसरे विभागों के स्तर से होते हैं. 30 से 40 लाख लोगों के आने की संभावना है. मुख्य सचिव से मांग की कि उर्स के सभी कार्यक्रम अच्छी तरह से हों और ज़ायरीन बरेली की सकारात्मक छवि मन में लेकर वापस लौटें.

सलमान मियां ने बताया कि मुख्य सचिव ने सभी इंतज़ाम समय रहते पूरे होने की बात कही. यह भी कहा कि इसमें कोई लापरवाही नहीं होगी. दरअसल पिछले साल उर्स में नगर निगम के स्तर से होने वाले कामों को लेकर शिकायत हुई थी. ख़ैर इस बार इंतज़ाम का मामला मुख्य सचिव तक पहुंच गया है. उर्स में अभी दो सप्ताह का वक़्त बचा है. इस बार विभागीय अधिकारी क्या करते हैं, उसके लिए थोड़ा इंतज़ार करना होगा. वैसे प्रशासन की तरफ से मीटिंग की जा चुकी है. डीएम रविंद्र कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश भी जारी कर दिए थे. इसके साथ ही दरगाह और लोगों के अपने स्तर से तैयारियां शुरू हो गई हैं. लखनऊ गए प्रतिनिधिमंडल में सलमान मियां के साथ डॉ. मेंहदी हसन और हाफ़िज़ इकराम भी शामिल रहे.https://theleaderhindi.com/vidhan-sabha-election-2024-assembly-elections-will-be-announced-shortly/