द लीडर हिंदी : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 9 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप और हत्या के मामले में विरोध के साथ देश में खुलकर राजनीति भी शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी ने ममता सरकार के साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को उनके उस बयान पर पलटवार किया जो उन्होंने कोलकाता मामले पर दिया था. दरअसल 17 अगस्त को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या मामले में बीजेपी पर राजनीति करने का आरोप लगाया था. अखिलेश यादव ने कहा था, “ममता बनर्जी जी ख़ुद एक महिला हैं और एक महिला का दुख वे समझती हैं. जो भी मांगें थीं कि इसकी सीबीआई जांच हो उसका फ़ैसला भी सरकार ने लिया है.
”उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी को इस घटना पर राजनीति नहीं करनी चाहिए और राजनीतिक लाभ नहीं लेना चाहिए.अखिलेश के इस बयान पर बीजेपी सांसद अपराजिता सारंगी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “महिलाओं के अधिकार के लिए खड़ा होना क्या डर्टी पॉलिटिक्स है. जिस तरह की दरिंदगी वहां हुई और ऐसी घटनाएं बंगाल में बार बार होती रही हैं.”उन्होंने कहा,“अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बंगाल की महिलाओं के साथ खड़े हैं और जो घटना हुई है उसकी निंदा कर रहे हैं तो क्या ये राजनीति है. तो मुझे लगता हम सकारात्मक, विकास, लोगों के अधिकार की राजनीति करते हैं. हम महिला, युवा, पीड़ित और वंचितों का दर्द समझते हैं.”