जानिए विनेश फोगाट के भारत लौटने पर क्या बोले कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ?

द लीडर हिंदी : भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट की शनिवार को भारत वापसी हो चुकी है. विनेश आज सुबह 11 बजे के आसपास दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से बाहर निकलीं. विनेश वतन वापसी के बाद काफी भावुक नजर आई. क्योकि पेरिस ओलंपिक में फाइनल में पहुंचने के बाद भी मेडल न लाने का मलाल विनेश के चेहरे पर साफ देखने को मिल रहा था.वो वतन वापसी पर काफी इमोशनल हो गईं. और फूंट-फूंट कर रोने लगी.

यहीं विनेश मीडिया के सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रही थीं और उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे. वही उनका हौसला बढ़ाने के लिये ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान साक्षी मलिक, पहलवान बजरंग पुनिया और कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा समेत हज़ारों की भीड़ स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थी. इस दौरान कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने विनेश के लिए एक एक्स पोस्ट करते हुए लिखा, “विश्व विजेता पहलवानों को अपने दांव से परास्त कर लौटी देश की बेटी और हरियाणा की शेरनी, विनेश फोगाट का भारत में स्वागत एवं अभिनंदन.

”दीपेंद्र हुड्डा ने लिखा कि आमतौर पर रक्षाबंधन पर भाई बहन को तोहफा देता है, मगर आपने तो हम सभी हिंदुस्तानियों की छाती गर्व से चौड़ी कर दी. आप अपने जीवन का हर दंगल यूं ही जीतते रहो, यही हम सब की शुभकामना है. चैंपियन बहन विनेश फोगाट का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत.https://theleaderhindi.com/student-fight-turns-into-communal-tension-in-udaipur-schools-and-internet-services-closed-section-144-imposed/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.