जानिए 16 नंबर वाली जर्सी का राज, जो इस खिलाड़ी के साथ हुई रिटायर

द लीडर हिंदी : अब हॉकी इंडिया की 16 नंबर की जर्सी आपको नहीं दिखाई देगी. क्योकि उसको रिटायर करने का वक्त आ गया. क्योकि श्रीजेश के सम्मान में आयोजित एक समारोह के दौरान हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने हॉकी इंडिया से जर्सी नंबर 16 को रिटायर करने की घोषणा की. हाल ही में सपन्न हुए पेरिस ओलंपिक 2024 में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता था. भारत की इस सफलता में गोलकीपर पीआर श्रीजेश की अहम भूमिका रही थी. उन्होंने इन ओलंपिक खेलों के बाद हॉकी से संन्यास ले लिया था. अब हॉकी इंडिया ने पूर्व भारतीय दिग्गज गोलकीपर के सम्मान में उनकी जर्सी नंबर-16 को रिटायर कर दिया है.

इसके साथ-साथ उन्हें जूनियर टीम का नया कोच नियुक्त किया है.दरअसल पीआर श्रीजेश ने ओलंपिक के दौरान ही यह घोषणा कर दी थी कि यह उनका आख़िरी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है.उन्होंने भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक में लगातार दूसरा कांस्य पदक जीतने में अहम भूमिका भी निभाई थी.हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम के सम्मान समारोह के दौरान कहा, “ये जो 16 नंबर की जर्सी है ये भी आज के बाद नज़र नहीं आएगी. इसकी भी आपके साथ ही विदाई हो रही है.”उन्होंने कहा,“ये (16 नंबर की जर्सी) आपके साथ ही रहेगी और आपके नाम पर ही रहेगी.

ये हम सभी ने मिलकर फ़ैसला किया है कि इस नंबर की जर्सी को आपके नाम पर समर्पित किया जाए और आज के बाद सीनियर टीम में कोई खिलाड़ी इस जर्सी को नहीं पहनेगा.”श्रीजेश भारत की तमाम सफलताओं में भागीदार रहे हैं.उनके खेलने के समय में भारत ने दो एशियाई गेम्स के दो स्वर्ण पदक और ओलंपिक में दो कांस्य पदक जीते हैं. इन सारी सफलताओं में उनका योगदान अहम रहा था.https://theleaderhindi.com/gold-and-silver-prices-continue-to-fluctuate-know-todays-rates/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.