जानिए बांग्लादेश में हिंदुओं और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए मोदी सरकार का नया कदम

द लीडर हिंदी : बांग्लादेश में हिंसा के बाद शेख हसीना सरकार का तख्तापलट के बाद वहां मौजूदा हालातों को देखते हुए और हिंदुओं सहित अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर मोदी सरकार ने नया कदम उठाया है.बांग्लादेश में जारी हालातों पर नज़र रखने के लिए एक समिति बनाने का फ़ैसला किया है. यह समिति बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी.गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट करते हुए इस बारे में बताया, “बांग्लादेश में जारी हालात के मद्देनजर मोदी सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा (आईबीबी) पर मौजूदा हालात पर नजर रखने के लिए एक समिति गठित की है.”उन्होंने लिखा कि यह समिति बांग्लादेश में अपने समकक्ष अधिकारियों के साथ संवाद बनाए रखेगी ताकि वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों, हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

इस समिति की अध्यक्षता एडीजी, सीमा सुरक्षा बल, पूर्वी कमान करेंगे.बांग्लादेश में शेख़ हसीना के देश छोड़कर जाने के बाद सोशल मीडिया में हिंदुओं की संपत्ति और मंदिरों पर हमले से जुड़ी ख़बरों सामने आ रही हैं.भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने छह अगस्त को संसद में बताया था, “जो बात सबसे अधिक परेशान करने वाली है वो वहां रह रहे अल्पसंख्यक हैं. उनकी दुकानों और मंदिरों पर कई जगह हमले की जानकारी मिली है. हालांकि, अभी इस बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है.”https://theleaderhindi.com/this-mothers-love-overpowered-india-pakistan-enmity-neeraj-is-my-son-arshad-nadeem-is-our-son/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.