शरीर पर ख़ाकी वर्दी, सिपाही की ज़ुबां पर यह नफ़रती बोल

0
29

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में एक सिपाही पर वाट्सग्रुप में आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट का इल्ज़ाम लगा है. इसे लेकर दरगाह से जुड़े संगठन जमात रज़ा-ए-मुस्तफ़ा का एतराज़ सामने आया है. जमात का एक प्रतिनिधिमंडल पोस्ट का स्क्रीनशॉट लेकर सीओ फर्स्ट पंकज श्रीवास्तव से मिला. बताया कि वाट्सग्रुप ग्रुप में पुलिस अॉफिस कार्यालय में तैनात एक सिपाही ने बहुत ही ख़राब पोस्ट शेयर की है. पूरी कम्युनिटी को टारगेट किया है. अतीक अहमद, मुख़्तार अंसारी और आज़म ख़ान को लेकर भी आपत्तिनजनक बातें कहीं हैं.

तीनों के फोटो लगाकर उनके नीचे कैप्शन देकर बताने की कोशिश की है कि अब आगे क्या होने जा रहा है. जमात के पदाधिकारियों ने कहा है कि सिपाही ने न सिर्फ भावनाएं भड़काने का काम किया है, बल्कि उसका यह रवैया पुलिस की छवि को भी ख़राब करने वाला है. सिपाही ने जिन ग्रुप में पोस्ट की हैं, उन दोनों वाट्सग्रुप के बारे में भी सीओ को जानकारी दी गई. सख़्त कार्रवाई की मांग की.

जमात के मीडिया पर्सन मुईन ख़ान ने बताया कि शहर के एक प्रमुख प्राइवेट अस्पताल की डॉक्टर की भी एक पोस्ट वायरल हो रही है. उसे लेकर भी कार्रवाई की मांग उठाई गई है.बता दें सिपाही ने अतीक, मुख़्तार के बाद बताया आज़म का नंबर बताया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/the-scene-of-the-blast-in-badaun-when-debris-fell-up-to-200-meters-away/