पत्नी सुनीता संग कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर पहुंचे केजरीवाल, बजरंगबली का लिया आशीर्वाद

द लीडर हिंदी: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. कोर्ट ने उन्हें कुछ जरूरी शर्तों के साथ जमानत दी है. जमानत मिलने के बाद कल केजरीवाल तिहाड़ जेल से बाहर आ गए. जिसके बाद आज शनिवार को सीएम केजरीवाल पंत्नी सुनीता केजरीवाल संग कनॉट प्लेस स्थित प्रसिद्ध हनुमान दोपहर पहुंचे और वहां दर्शन कर आशीर्वाद लिया. इस मौके पर पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह भी सीएम के साथ थे.बतादें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में बहुत आस्था है. वो अच्छे और बुरे वक्त में संकटमोचन के दरबार में हाजिरी लगाते नजर आ ही जाते हैं.

बता दें कि 21 मार्च को दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी ने सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. ईडी का सीएम पर आरोप है कि उन्होंने कथित शराब घोटाले में मुख्य भूमिका निभाई. जिसके बाद उन्हे जेल जाना पड़ा.काफी समय से जमानत के लिये जूझ रहे सीएम केजरीवाल को कल शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई. जिसके बाद कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर केजरीवाल ने पत्नी के साथ भगवान हनुमान को जल चढ़ाया. पुजारी ने उन्हें एक गदा देकर चुन्नी उड़ाई. पूजा के बाद अरविंद केजरीवाल राजघाट जाएंगे.

वे महात्मा गांधी के समाधि स्थल पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. शराब नीति केस में जमानत मिलने के बाद मनीष सिसोदिया और संजय सिंह ने भी इसी हनुमान मंदिर में बजरंग बली की पूजा की थी. अंतरिम जमानत के बाद 2 जून को सरेंडर करने से पहले भी केजरीवाल ने इसी मंदिर में बजरंग बली के दर्शन किए थे.वही मंदिर जाने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा- दोपहर 12 बजे भगवान का शुक्रिया अदा करने और उनका आशीर्वाद लेने के लिए कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा.

केजरीवाल कल तिहाड़ से आए बाहर , जोरदार हुआ स्वागत
बता दें कि कल शुक्रवार को भारी बारिश के बावजूद सीएम अरविंद केजरीवाल का स्वागत करने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर भीड़ एकत्र हुई. आप कार्यकर्ताओं और नेताओं ने केजरीवाल का जेल से निकलने पर एक नायक की तरह स्वागत किया.वही ढोल की थाप, उल्लासपूर्ण नृत्य और केजरीवाल के पक्ष में नारेबाजी के बीच इलाके का माहौल जोश से भरपूर था.

रंग-बिरंगे छातों का भी यहां एक सैलाब सा उमड़ा था जिनके सहारे सैकड़ों समर्थक बारिश से खुद को बचा रहे थे. सभी मुख्यमंत्री की रिहाई का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. समर्थक केजरीवाल के समर्थन में नारे लिखे पोस्टर और बैनर लेकर आए थे जिससे पूरा इलाका पार्टी के नीले और पीले रंग से पट गया था.https://theleaderhindi.com/encounter-at-two-places-in-jammu-and-kashmir-before-pm-modis-rally-two-soldiers-killed/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…