विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बिफरे केजरीवाल, कहा- चारो तरफ अधर्म का बोलबाला

द लीडर हिंदी : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोबारा वोट गिनती होने के (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नए मेयर बने हैं. AAP के पाले में आए इस फैसले से खुशी की लहर आ गई है. लेकिन वोटों में धांधली को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल बिफर गए. महाभारत का जिक्र कर मेयर चुनाव में हुई धांधली पर CM केजरीवाल बरसे.

उन्होंने कहा- अधर्म का है बोलबाला.केजरीवाल ने ये बयान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दिया. बुधवार को दिल्ली सरकार ने सदन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला सीएम अरविंद केजरीवाल ने गीता के श्लोक का जिक्र करते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने श्लोक का अर्थ बताते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि जब-जब धर्म को कुचला जाएगा तब-तब मानव जाति के कल्याण के लिए भगवान जन्म लेते हैं.

आज अधर्म का इतना बोल बाला है कि लोगों का धर्म से भरोजा ही उठ गया है. लेकिन चंडीगढ़ में जो कुछ हुआ वह इशारा है कि भगवान ने अवतार ले लिया है.केजरीवाल यहां नहीं रूके उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए मनीष सियोदिया का भी जिक्र किया.

केजरीवाल ने आगे कहा कि आजादी के 75 साल बाद देश को अच्छी शिक्षा देने वाले मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं और महिला पहलवानों से गलत हरकत करने वाले लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं. इस देश में मोहल्ला क्लीनिक खोलने और गरीबों को दवा दिलवाने वाले सत्येंद्र जैन जेल में हैं और ये अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं.

आज चारो तरफ अधर्म का बोलबाला है. खुलेआम करोड़ो रुपयों के कालेधन से एमएलए खरीदे जा रहे हैं. कर्नाटक में एएलए खरीदे गए, गोवा में एमएमए खरीदे गए, महाराष्ट्र में एमएलए खरीदे गए, नॉर्थ ईस्ट में एमएमए खरीदे गए. सरकारें खुलेआम गिराई जा रही हैं. लोगों का विश्वास धर्म से खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़े- https://theleaderhindi.com/bharat-jodo-nyaya-yatra-reaches-kanpur-after-unnao/

चंडीगढ़ में जो हुआ सबने देखा. इनके अधिकारी ने वोट के अंदर गड़बड़ी कर हराने वाले को जितवा दिया और जीतने वाले को हरवा दिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज देश के अंदर जो परिस्थिति बन रही है अगर लोग नहीं चेते तो लोकतंत्र हार जाएगा.

इन्हें जो मर्जी करना पड़े ये करेंगे
मौजूदा सरकार पर वार करते हुए केजरीवला ने कहा चुनाव जीतने के लिए इन्हें जो मर्जी करना पड़े ये करेंगे. ईवीएम में धांधली करनी पड़े तो ये करेंगे. ईडी पीछे लगानी पड़े तो ये करेंगे. एमएलए खरीदने पड़े तो ये करेंगे. वोटिंग में धांधली करनी पड़े तो ये वो भी करेंगे. ये खुलेआम कह रहे हैं लोकसभा चुनाव में 370 सीटें लाएंगे. यह इशारा है कि इन्हें लोगों के वोट की जरूरत नहीं है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।