विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बिफरे केजरीवाल, कहा- चारो तरफ अधर्म का बोलबाला

द लीडर हिंदी : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में आम आदमी पार्टी ने अपनी जीत का परचम लहरा दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दोबारा वोट गिनती होने के (AAP) ने शानदार जीत दर्ज की. इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता कुलदीप कुमार चंडीगढ़ के नए मेयर बने हैं. AAP के पाले में आए इस फैसले से खुशी की लहर आ गई है. लेकिन वोटों में धांधली को लेकर दिल्ली सीएम केजरीवाल बिफर गए. महाभारत का जिक्र कर मेयर चुनाव में हुई धांधली पर CM केजरीवाल बरसे.

उन्होंने कहा- अधर्म का है बोलबाला.केजरीवाल ने ये बयान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान दिया. बुधवार को दिल्ली सरकार ने सदन में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला सीएम अरविंद केजरीवाल ने गीता के श्लोक का जिक्र करते हुए अपना संबोधन शुरू किया. उन्होंने श्लोक का अर्थ बताते हुए कहा कि इसमें कहा गया है कि जब-जब धर्म को कुचला जाएगा तब-तब मानव जाति के कल्याण के लिए भगवान जन्म लेते हैं.

आज अधर्म का इतना बोल बाला है कि लोगों का धर्म से भरोजा ही उठ गया है. लेकिन चंडीगढ़ में जो कुछ हुआ वह इशारा है कि भगवान ने अवतार ले लिया है.केजरीवाल यहां नहीं रूके उन्होंने सदन की कार्यवाही के दौरान बीजेपी पर निशाना साधते हुए मनीष सियोदिया का भी जिक्र किया.

केजरीवाल ने आगे कहा कि आजादी के 75 साल बाद देश को अच्छी शिक्षा देने वाले मनीष सिसोदिया आज जेल में हैं और महिला पहलवानों से गलत हरकत करने वाले लोग सत्ता का सुख भोग रहे हैं. इस देश में मोहल्ला क्लीनिक खोलने और गरीबों को दवा दिलवाने वाले सत्येंद्र जैन जेल में हैं और ये अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को अपनी पार्टी में शामिल कराकर सत्ता का सुख भोग रहे हैं.

आज चारो तरफ अधर्म का बोलबाला है. खुलेआम करोड़ो रुपयों के कालेधन से एमएलए खरीदे जा रहे हैं. कर्नाटक में एएलए खरीदे गए, गोवा में एमएमए खरीदे गए, महाराष्ट्र में एमएलए खरीदे गए, नॉर्थ ईस्ट में एमएमए खरीदे गए. सरकारें खुलेआम गिराई जा रही हैं. लोगों का विश्वास धर्म से खत्म हो रहा है.

ये भी पढ़े- https://theleaderhindi.com/bharat-jodo-nyaya-yatra-reaches-kanpur-after-unnao/

चंडीगढ़ में जो हुआ सबने देखा. इनके अधिकारी ने वोट के अंदर गड़बड़ी कर हराने वाले को जितवा दिया और जीतने वाले को हरवा दिया. इससे पहले आम आदमी पार्टी के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में हुई धांधली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि आज देश के अंदर जो परिस्थिति बन रही है अगर लोग नहीं चेते तो लोकतंत्र हार जाएगा.

इन्हें जो मर्जी करना पड़े ये करेंगे
मौजूदा सरकार पर वार करते हुए केजरीवला ने कहा चुनाव जीतने के लिए इन्हें जो मर्जी करना पड़े ये करेंगे. ईवीएम में धांधली करनी पड़े तो ये करेंगे. ईडी पीछे लगानी पड़े तो ये करेंगे. एमएलए खरीदने पड़े तो ये करेंगे. वोटिंग में धांधली करनी पड़े तो ये वो भी करेंगे. ये खुलेआम कह रहे हैं लोकसभा चुनाव में 370 सीटें लाएंगे. यह इशारा है कि इन्हें लोगों के वोट की जरूरत नहीं है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…