आर्यन खान ड्रग्स केस पर अब महबूबा मुफ़्ती ने दी प्रतिक्रिया , जानें अब तक किसने क्या कहा

0
423

द लीडर | शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस में नाम आने के बाद से देश की कई बड़ी हस्तियां अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं। इनमें फिल्मी सितारों के अलावा देश के मशहूर राजनेता भी शामिल हैं। अब पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने भी आर्यन खान के ड्रग्स केस को लेकर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इस मामले पर किसी का नाम लिए बिना केंद्रीय एजेंसी पर सवाल खड़े किए हैं।

महबूबा मुफ्ती के अनुसार केंद्रीय मंत्री के बेटे पर चार किसानों की हत्या के आरोप में एक उदाहरण बनाने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियों ने 23 साल के एक लड़के को सिर्फ इसलिए गिरफ्तार किया है, क्योंकि उसका सरनेम ‘खान’ है। यह बात उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कही है।

महबूबा मुफ्ती ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर केंद्रीय एजेंसी पर सवाल खड़े करते हुए लिखा, ‘चार किसानों की हत्या के आरोपी केंद्रीय मंत्री के बेटे पर कार्रवाई कर उदाहरण बनाने के बजाय, केंद्रीय एजेंसियां ​​23 साल की उम्र के एक लड़के पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई कर रही हैं क्योंकि उसका सरनेम खान है।’

महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ‘न्याय का मखौल है कि बीजेपी के कोर वोट बैंक की दुखदायी इच्छाओं को पूरा करने के लिए मुसलमानों को निशाना बनाया जाता है।’ सोशल मीडिया पर महबूबा मुफ्ती का यह ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। बहुत से लोग उनके इस ट्वीट को शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान से जोड़कर देख रहे हैं। साथ ही उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

किन मशहूर हस्तियों ने दी प्रतिक्रिया 

इस खबर के आने के बाद ही बॉलीवुड में तमाम बड़ी हस्तियों ने शाह रुख खान और उनके परिवार के लिए चिंता जताई है और यह आश्वस्त किया है कि वह किंग खान के इस मुश्किल दौर में उनके साथ खड़े हैं।

ज़ोया अख्तर 

ज़ोया अख्तर ने इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी में गौरी खान को 51वें जन्मदिन की बधाई दी थी। उन्होंने एक शेरनी और उसके बच्चे की तस्वीर साझा करते हुए लिखा था, ”जन्मदिन मुबारक गौरी। हिम्मत बनाए रखिये।”

फराह खान 

इससे पहले, फिल्मकार फराह खान ने शाहरुख की पत्नी गौरी खान की इस मुश्किल समय में हिम्मत बनाए रखने के लिए तारीफ की और उन्हें 51वें जन्मदिन की बधाई दी। फराह ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ एक मां की ताकत किसी से कम नहीं होती। माता-पिता की दुआ पहाड़ को भी हिला सकती है। एक मजबूत मां और महिला को जन्मदिन मुबारक।’’

जॉनी लिवर 

शाहरुख के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके दिग्गज अभिनेता-हास्य कलाकार जॉनी लीवर ने भी ट्विटर के माध्यम से उनका समर्थन किया। उन्होंने 1998 की हिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ की उनकी एक तस्वीर के साथ ताकत दिखाने वाला एक इमोजी पोस्ट किया।

अभिषेक कपूर ने किया ट्वीट

रवीना टंडन 

अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस पूरे घटनाक्रम पर ‘‘शर्मनाक राजनीति’’ करने का आरोप लगाया है। टंडन ने किसी का नाम लिखे बिना ट्वीट किया, ‘‘ शर्मनाक राजनीति की जा रही है। वह एक युवा जिंदगी और उसके भविष्य के साथ खेल रहे हैं। हृदयविदारक।’’

शशि थरूर ने भी किया समर्थन

बॉलीवुड सितारे ही नहीं, बल्कि राजनेता भी शाहरुख खान का समर्थन करते हुए नजर आए। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने खुलकर शाहरुख खान का समर्थन किया। उन्होंने अपने एक ट्वीट में लिखा- मैं ड्रग्स का प्रशंसक नहीं हूं और ना ही मैंने कभी ड्रग्स लेने की कोशिश की, लेकिन जिस तरह से शाहरुख खान के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर उनके पीछे पड़े लोग मजाक बना रहे हैं, उससे नफरत सी महसूस होती है। दोस्तो, कुछ सहानुभूति रखें। सार्वजनिक रूप से बदनामी बहुत हो चुकी। अपने मजे के लिए 23 साल के लड़के को इतना ट्रोल करने की जरूरत नहीं है।

पूजा भट्ट

पूजा भट्ट ने ट्वीट किया, ”मैं आपके साथ एकजुटता से खड़ी हूं शाहरुख खान। सिर्फ इसलिए नहीं कि इसकी आपको जरुरत है, बल्कि मैं करती हूं। ये वक्त भी गुजर जाएगा।”

मीका सिंह

सुनील शेट्टी

इससे पहले सुनील शेट्टी ने कहा था कि जब भी फिल्म उद्योग से जुड़े किसी व्यक्ति की इस तरह के मामले में संलिप्तता सामने आती है, तो जांच की जाती है और धारणाएं बनायी जाती हैं। उन्होंने कहा था, ‘‘जब कहीं पर छापा मारा जाता है, तो बहुत से लोगों को हिरासत में लिया जाता है। हम मान लेते हैं कि बच्चों ने कुछ सेवन किया होगा या कुछ किया होगा। मैं केवल इतना कहना चाहता हूं कि प्रक्रिया जारी है, उस बच्चे को सांस लेने दें।

जब भी बॉलीवुड से जुड़ी कोई बात होती है, तो पूरा मीडिया हर कोण पर प्रतिक्रिया देना शुरू कर देता है और मान लेता है कि हर कोई ऐसा ही है। मुझे लगता है कि बच्चे को एक मौका दिया जाना चाहिए और असली रिपोर्ट सामने आने दी जानी चाहिए। तब तक, वह एक बच्चा है और मुझे लगता है कि वह हमारी जिम्मेदारी है।”

सुचित्रा कृष्णमूर्ति

सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने ट्वीट किया, ‘वो सभी लोग, जो बॉलीवुड को निशाना बना रहे हैं, क्या उन्हें फिल्म स्टार्स के खिलाफ की गई एनसीबी री सभी रेड याद हैं? हां, कुछ भी नहीं मिला और कुछ भी साबित नहीं हुआ है। बॉलीवुड को तमाशा बना दिया गया है। ये मशहूर होने की कीमत है।’

नफीसा अली 

वहीं, दिग्गज अभिनेत्री नफीसा अली ने भी आर्यन खान का बचाव किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा- ‘आर्यन के लिए मैं प्रार्थना करती हूं। मदद करने की जरुरत है, न कि नष्ट करने की।’

हंसल मेहता

ऋतिक रोशन 

अभिनेता ऋतिक रोशन ने भी इंस्टाग्राम पर आर्यन के नाम एक पत्र लिखते हुए कहा था कि यह मुश्किल समय आर्यन को और मजबूत बनाएगा।

सोमी अली

आपको बता दें कि आर्यन खान की जमानत अर्जी पर आज यानी सोमवार को सुनवाई टाल दी गई है। स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट में दाखिल आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट की जमानत अर्जी अब बुधवार को सुनी जाएगी। बुधवार को एनसीबी की ओर से पहले जमानत पर जवाब दाखिल किया जाएगा, इसके बाद कोर्ट फैसला करेगा कि आर्यन खान को जमानत देनी है या नहीं।

आर्यन की ओर से सतीश मानेशिंदे और उनकी टीम कोर्ट में मौजूद रही। आर्यन खान के वकील सतीश मानेशिंदे ने कहा, ”यह स्वाभाविक है कि अगर जमानत अर्जी खारिज हो जाती है तो हम उच्च न्यायालय में जाते हैं। हमने यहां (मुंबई में स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट) में जमानत अर्जी दाखिल की है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here