MP के डिंडौरी में कासगंज जैसा हादसा, पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत

द लीडर हिंदी : मध्य प्रदेश के डिंडौरी में बड़ा हादसा हुआ है. पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. जबकि 21 लोग घायल हैं. घायलों का इलाज शहपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. 14 मौतों और बड़ी संख्या में घायलों के बारे में जानकारी डिंडौरी के कलेक्टर विकास मिश्रा की तरफ से दी गई है.

बता दें यह हादसा शाहपुरा थाना व बिछिया पुलिस चौकी क्षेत्र अंर्तगत बड़झर के घाट में अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन के पलटने से हुआ. जिसमें 14 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.इस भीषण हादसे पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मदद राशि देने की घोषणा की है. साथ ही घायलों के इलाज के लिए जिला प्रशासन को भी निर्देश दिए हैं, ये जानकारी मध्य प्रदेश सीएमओ की तरफ से ट्वीट कर दी गई.

हादसा गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच शहपुरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. बता दें स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने घायलों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया है. बताया जा रहा है कि चौक कार्यक्रम में शामिल होकर पिकअप वाहन से लौटते समय ये दर्दनाक हादसा हुआ है.

डिंडौरी में एक पिकअप वाहन पलटने से 14 लोगों की मौत हो गई. करीब 21 लोग घायल होने की खबर है. वाहन में 35 लोग सवार थे. हादसा शहपुरा थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के तीन से चार बजे के बीच हुआ.वही मृतकों में 6 पुरुष और 8 महिलाएं शामिल हैं. सभी की उम्र 16 से 60 साल के बीच है. इनमें सात लोग अम्हाई देवरी के हैं. वही दो पोंडी और एक-एक शव धमनी व सजनिया ले जाए गए हैं.पुलिस ने पिकअप ड्राइवर अजमेर टेकाम निवासी करोंदी को हिरासत में लिया है.मृतकों में मदन सिंह (पिता बाबूलाल आर्मो, 45 वर्ष, निवासी अम्हाइ देवरी), पीतम (पिता गोविंद बरकड़े 16 वर्ष निवासी पोंडी माल), पुन्नू लाल (पिता राम लाल 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), महदी बाई (पति विश्राम 35 वर्ष सजानिया जिला उमरिया), सेम बाई (पति रमेश 40 वर्ष अम्हाइ देवरी), लाल सिंह (पिता भानु 55 वर्ष अम्हाइ देवरी), मुलिया (पति ढोली 60 वर्ष अम्हाइ देवरी),

तितरी बाई (पति कृपाल 50 वर्ष निवासी धमनी जिला उमरिया), सावित्री (पति नानसाय 55 वर्ष पोंडी जिला उमरिया), सरजू (पिता धनुआ 45 वर्ष अम्हाइ देवरी), सम्हर (पिता फगुआ 55 वर्ष पोंडी), महा सिंह (पिता सुखलाल 72 वर्ष पोंडी), लाल सिंह (पिता नानसाय 27 वर्ष पोंडी) किरपाल (पिता सुकाली 45 वर्ष अम्हाइ देवरी- रेफर के दौरान मौत) शामिल हैं.कुछ दिन पहले UP में भी हुआ था ऐसा हादसा, पलटा था वाहन, 22 की मौत
बतादें देश में लगातार तेज रफ्तार से लोगों की जान जा रही है. हाल ही में यूपी में ऐसे कई बड़े हादसे हुए थे. जिनमे कई मासूमों ने अपनी जान गंवा दी.कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के कासगंज में भी इसी तरह का भीषण सड़क हादसा हुआ था. गंगा स्नान के लिए जा रही श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एक तालाब में पलट गई थी.

https://theleaderhindi.com/paper-ordered-from-china-then-printed-exactly-rs-500-notes-gang-printing-fake-notes-busted-in-pune/

इस हादसे में 7 बच्चों और महिलाओं समेत 22 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी.एक अज्ञात वाहन को बचाने के चक्कर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रेक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी थी. इस हादसे के बाद इलाके में हाहाकार मच गया था. अब मध्य प्रदेश में भी इसी तरह का दिल दहलादेने वाला हादसा हुआ है. यहां भी यात्रियों से भरा पिकअप वाहन नियंत्रण खोने के बाद पलट गया.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…