
वीडियो : कर्नाटक में हिजाब को लेकर भारी बवाल मचा है. पिछले दिसंबर माह से हिजाब पहनने की वजह से कॉलेज में प्रवेश से रोकी गईं छात्राओं के समर्थन में सोमवार को दलित समुदाय के छात्र उतर आए. उन्होंने जय-भीम के नारे लगाए. इस बीच छात्रों का दूसरा समूह भी प्रदर्शन करने पहुंचा और जय श्रीराम के नारे बुलंद किए. कैंपस में छात्रों के दो धड़ों के बीच टकराव के हालात पैदा हो गए. घबराए कॉलेज प्रशासन ने छात्रों के दोनों समूहों को वहां से हटा दिया. दूसरी तरफ छात्राओं के अभिभावकों ने शिवमोगा समेत दूसरे हिस्सों में प्रोटेस्ट किया है. देखिए कर्नाटक में हिजाब पर किस क़दर हंगामा बरपा है. (Karnataka Hijab Students Clash)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)