Kanpur Violence: कानपुर में जुमे की नमाज के बाद दो समुदायों में झड़प, पुलिस पर पथराव, कई लोग घायल

द लीडर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अल्पसंख्यक समुदाय की पुलिसकर्मियों से भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस पर पथराव किया गया है. इसमें कई लोग घायल हो गए हैं. यहां हालात तनावपूर्ण बताए जा रहे हैं.

कानपुर में परेड चौराहे के पास आज जुमे की नमाज के बाद बाजार बंद करने निकले अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पथराव कर दिया.

दरअसल कानपुर के परेड चौराहे पर मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के विरोध में दुकानों को बंद कराया. जिसके बाद विवाद पैदा हुआ.


यह भी पढ़ें: Delhi Riots 2020 : दिल्ली दंगा मामले में HC ने शिफा-उर-रहमान की जमानत अर्जी पर पुलिस को भेजा नोटिस

 

हालात सामान्य हैं- पुलिस कमिश्नर

इस दौरान सड़क पर काफी संख्या में लोग जमा हैं. कई थानों का फोर्स बुला लिया गया है. हालांकि पुलिस कमिश्नर का कहना है कि, अब हालात सामान्य हैं.

एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए

कानपुर के बेकनगंज इलाके में शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे बवाल हो गया. करीब एक हजार से ज्यादा लोग सड़कों पर उतर आए. दोनों तरफ से पथराव हुआ.कानपुर का यह इलाका मिश्रित आबादी वाला है.

कई लोग पथराव में चोटिल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. इस मामले की शुरुआत एक सामाजिक संस्था के मुस्लिम इलाकों में बंदी के ऐलान से हुआ था . जुमे की नमाज की वजह से परेड चौराहा पर सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए थे.

दरअसल, बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने पैगंबर मुहम्मद साहब पर टिप्पणी किए जाने से मुस्लिम समाज नाराज था. मुस्लिम इलाकों में बंदी का आह्वान नेता हयात जफर हाश्मी ने किया था.

राष्ट्रपति और पीएम मोदी का है दौरा

इस वक्त लोग सड़कों पर रुक-रुककर पथराव कर रहे हैं. पुलिस ने पूरे एरिया की घेराबंदी कर दी है. संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है. व्यापारियों ने खुद ही बाजार बंद कर दिया है.

फिलहाल कानपुर में तनाव का माहौल बना हुआ है. ये बवाल उस वक्त हुआ जब पीएम मोदी और राष्ट्रपति के आने के चलते काफी सुरक्षा व्यवस्था लगी थी. पीएम, राष्ट्रपति के साथ शहर से करीब 70 किमी. दूर एक कार्यक्रम में मौजूद हैं.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज

पथराव शुरू होने के वक्त बाजार में लोग मौजूद थे. इसलिए भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए करीब 12 थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया.

पुलिस ने लाठीचार्ज किया. जिसके बाद लोगों को खदेड़ा जा सका. इस झड़प में संजय शुक्ला, उत्तम गौड़, मंजीत यादव, राहुल त्रिवेदी, अमर बाथम घायल हो गए हैं.


यह भी पढ़ें:  सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने के एक दिन बाद प्रियंका गांधी भी हुईं कोरोना का शिकार

 

indra yadav

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…