Kanpur : भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बारिश ने फेरा पानी, दूसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में काले बादलों का पहरा लगा है. लगातार हो रही बारिश ने भारत और बांग्लादेश मैच पर पानी फेर कर रख दिया है. दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का खेल अब तक शुरू नहीं हो पाया है. कानपुर में रविवार को सुबह बारिश हुई. मैदान को जल्दी सुखाने के लिए 3 सुपर सॉपर और लगभग 100 कर्मचारी भी मैदान पर लगाए गए हैं, लेकिन अब तक मैदान सूख नहीं पाया है.

अंपायर्स दोपहर 2 बजे तीसरी बार मैदान का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद फैसला होगा कि तीसरे दिन का खेल होगा या नहीं. मुकाबले के शुरुआती 2 दिन बारिश से प्रभावित रहे हैं. शनिवार, 28 सितंबर को मैच के दूसरे दिन एक भी बॉल नहीं डाली जा सकी. जबकि 27 सितंबर को मुकाबले के पहले दिन जल्दी स्टंप्स कर दिया गया। अब तक सिर्फ 35 ओवर का ही खेल हो सका। इनमें बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं.

मोमिनुल हक 40 और मुश्फिकुर रहीम 6 रन बनाकर नॉटआउट लौटे. टीम इंडिया ने ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी. बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शांतो 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने LBW किया. उन्होंने शांतो और मोमिनुल की फिफ्टी पार्टनरशिप ब्रेक की. इससे पहले, आकाश दीप ने शादमान इस्लाम (24 रन) और जाकिर हसन (शून्य) को आउट किया. 2 मैचों की सीरीज में भारत 1-0 से आगे है.https://theleaderhindi.com/ied-blast-while-defusing-bomb-in-bijapur-chhattisgarh-5-crpf-soldiers-injured/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अखिलेश यादव को गोली मारने वाले वायरल वीडियो पर सपा के कार्यकर्ताओं में गुस्सा, विभूतिखंड थाने में युवक के खिलाफ दी शिकायत !

लखनऊ– उत्तर प्रदेश में करणी सेवा द्वारा समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी सुमन के खिलाफ आगरा में एक प्रदर्शन किया। उसी प्रदर्शन के दौरान एक निजी टीवी चैनल पर व्यक्ति…

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…