जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किए जाएंगे पत्रकार दानिश सिद्​दीकी

द लीडर : अफगानिस्तान में मारे गए रॉयटर्स के भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्​दीकी को दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. दानिश के परिवार ने इसकी रजामंदी दे दी है. उनका शव अफगानिस्तान से दिल्ली पहुंच चुका है. (Journalist Danish Siddiqui JMI )

दानिश सिद्​दीकी जामिया के छात्र रहे हैं. उन्होंने 2005 और 2007 के शैक्षिक सत्र में जामिया से मास कम्युनिकेशन की डिग्री हासिल की थी. दूसरा-दानिश के वालिद प्रोफेसर अख्तर सिद्​दीकी जामिया यूनिवर्सिटी के एजुकेशन विभाग में डीन रह चुके हैं.

पत्रकार दानिश सिद़दीकी को श्रद्धांजलि देते चित्रकार.

दानिश के इंतकाल पर उन्हें प्रेस क्लब ऑफ इंडिया और जामिया कैंपस के गेट पर श्रद्धांजलि दी गई. जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, एक्टिविस्ट, छात्र, प्रोफेसर शामिल हुए हैं. Journalist Danish Siddiqui JMI


इसे भी पढ़ें – दानिश सिद्​दीकी एक बहादुर पत्रकार, जो इंसानों का इंसानों पर जुल्म दिखाते हुए फना हो गया


 

जामिया की कुलपति प्रोफेसर नज्मा अख्तर ने दानिश के घर जाकर उनके वालिद से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी है. दानिश 2010 में बतौर इंटर्न रॉयटर्स के साथ जुड़े थे. महज 8 साल के करियर में ही उन्होंने पत्रकारिता का ऑस्कर माने जाने वाले पुल्तिजर पुरस्कार को हासिल कर लिया था. दानिश ऐसे पहले भारतीय पत्रकार हैं, जिन्हें इस पुरस्कार से नवाजा गया है.

उनके इंतकाल पर देश-दुनिया के पत्रकारों ने दुख जताया है. संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका की बाइडन सरकार ने भी दानिश की मौत पर अफसोस जाहिर किया है. इस बीच तालिबान ने भी एक बयान जारी करके दानिश की मौत पर दुख जताते हुए सॉरी बोला है. Journalist Danish Siddiqui JMI

दानिश एक जांबाज पत्रकार थे. वह अफगानिस्तान में सेना और तालिबान के बीच जारी जंग कवर करने गए थे. जहां गोलीबारी में उनकी मौत हो गई. दानिश की मौत के बाद भारत सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया न आने पर सवाल उठ रहे हैं.

पत्रकार दानिश सिद़दीकी को सेल्यूट करते दिल्ली पुलिस के ये जवान.

जिसमें ये पूछा जा रहा कि आमतौर पर क्रिकेटरों के मामूली सी चोट लगने पर भी जब सरकार के बड़े लोग दुख जताया करते हैं. तब एक बहादुर भारतीय पत्रकार की मौत पर एक ट्वीट क्यों नहीं हो सका?

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…