JEE Advanced 2021 : IIT में प्रवेश के लिए कब होगी परीक्षा, केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने यह दी जानकारी

द लीडर : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) में प्रवेश के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2021) 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.

परीक्षा के दौरान सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी घोषणा कर दी है.

कोविड-19 संक्रमण के चलते जेईई एडवांस्ड 2021 के आयोजन को लेकर संशय बरकरार था, लेकिन अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इसकी तारीख की घोषणा कर दी है.

उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया कि जेईई एडवांस्ड परीक्षा 3 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा में देश भर के लाखों अभ्यर्थी शामिल होते हैं.

आपको बता दें कि जेईई मेंस (JEE Mains) परीक्षा का पहला सत्र फरवरी और दूसरा मार्च 2021 में आयोजित किया जा चुका है. जबकि तीसरा चरण जारी है.

महाराष्ट्र के बारिश और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों में जो अभ्यर्थी 25 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली परीक्षा से वंचित रह जाएंगे. उनको एक अतिरिक्त मौका मिलेगा.

जेईई मेंस का आयोजन करने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) इसको लेकर बाद में सूचना जारी कर सकती है. जेईई मेंस परीक्षा का चौथा चरण अगस्त में आयोजित किया जाएगा.

जेईई मेंस में सफलता हासिल करने वाले देश के होनहार अभ्यर्थियों को एडवांस परीक्षा देने का मौका मिलता है. जिसमें कामयाब रहने वाले उम्मीदवारों को देश के विभिन्न आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) व ट्रिपल आईटी जैसे इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश दिया जाता है.

हर साल करीब दो लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस के लिए आवेदन करते हैं. पिछले साल 2020 में देश के 23 आईआईटी संस्थानों में करीब 12,463 छात्रों को प्रवेश मिला था.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

साेमपाल शर्मा बनें नए बरेली जिलाध्यक्ष, आंवला में आदेश प्रताप सिंह

बरेली में पवन शर्मा की जगह पूर्व महामंत्री सोमपाल शर्मा को जिलाध्यक्ष बनाया गया है.

PM मोदी का पॉडकास्ट: पाकिस्तान, गोधरा कांड, चीन, ट्रंप और RSS पर क्या बोले

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमेरिकी AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन के साथ तीन घंटे का एक पॉडकास्ट (इंटरव्यू) जारी किया.