ट्रैक्टर परेड को लेकर किसानों से बात करने पहुंचे दिल्ली पुलिस के ज्वॉइंट कमिश्नर

द लीडर : 26 जनवरी को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के संबंध में दिल्ली पुलिस (Delhi Police ) के संयुक्त पुलिस आयुक्त एसएस यादव सिंघु बॉर्डर के पास एक रिजॉर्ट पहुंच गए हैं. यहां आंदोलनकारी किसान नेता और पुलिस अधिकारियों के बीच बातचीत होगी.

तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान पिछले 57 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि तीनों कानूनों को रद किया जाए. इसको लेकर किसान संगठन और सरकार के बीच 10 दौर की बातचीत हो चुकी है. इसी बीच किसानों ने 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर ट्रैक्टर परेड का आह्वान कर रखा है.

ट्रैक्टर परेड का मामला सुप्रीमकोर्ट तक पहुंचा. जिस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि ये कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है. पुलिस खुद फैसला करे. इसी को लेकर दिल्ली पुलिस किसानों से संवाद के लिए आगे आई है.

दूसरी तरफ सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और यूपी गेट पर किसानों का धरना-प्रदर्शन जारी है. गुरुवार को भी किसानों ने प्रदर्शन किया और कानूनों को वापस लेने की मांग दोहराई.


कृषि कानूनों को 2 साल तक होल्ड पर रखने को राजी मोदी सरकार, किसान बोले-आपस में बात करके देंगे जवाब


 

बुधवार को हुई बैठक में सरकार ने किसानों को एक प्रस्ताव दिया था कि वे चाहें तो कानूनों को डेढ़ से दो साल तक के लिए होल्ड पर रखवा सकते हैं. इस पर किसानों का तर्क है कि सरकार कानूनों को होल्ड पर न रखकर पूरी तरह से रद करे. क्योंकि पश्चिमी देशों में पहले ये कानून लागू हो चुके हैं, जहां फेल साबित हुए.

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में कमिश्नर को कलेक्ट्रेट में कंप्यूटर पर गाने सुनते मिले बाबू, फिर दिए ये आदेश

बरेली मंडल की कमिश्नर सौम्या अग्रवाल को तब कलेक्ट्रेट में बाबू कंप्यूटर पर गाने सुनते मिल गए. जब वो अचानक निरीक्षण करने पहुंची थी.

‘सिकंदर’ की रिलीज डेट का सस्पेंस सलमान खान ने किया दूर, ये होगी डेट…

साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जो बेसब्री थी, अब उसकी रिलीज डेट पर खुद सलमान खान ने मुहर लगा दी है।