J&K:राजौरी के नौशेरा इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट, एक अग्निवीर शहीद, दो घायल

0
40

द लीडर हिंदी : जम्मू-कश्मीर के जिला राजौरी के नौशेरा इलाके में लैंडमाइन ब्लास्ट हुआ है जिसमे एक जवान शहीद हो गया और दो जवानों के घायल होने की सूचना मिली है. बता दें कि राजोरी के नौशेरा में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम इलाके में बारूदी सुरंग में ये विस्फोट हुआ. जानकारी के मुताबीक इस हादसा भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकी पोखरा के पास गश्त के दौरान गुरुवार सुबह लगभग साढ़े दस बजे हुआ.

इन्फैंट्री ब्रिगेड की 17वीं सिख लाइट बटालियन के अधिकार वाले इलाके में फॉरवर्ड डिफेंस लाइन से करीब 300 मीटर दूर लैंडमाइन ब्लास्ट हो गया. बताया जा रहा है कि जब ये ब्लास्ट हुआ तब सेना के तीनों जवान नियंत्रण रेखा पर रुटीन निगरानी कर रहे थे.वही हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल अन्य जवान मौके पर पहुंचे.

और इलाज के लिए घायल को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.प्राथमिक उपचार के बाज एयरलिफ्ट के जरिये घायल जवान को उधमपुर कमान अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बलिदानी जवान अग्निवीर बताया जा रहा है. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है.

उधर पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. तलाशी के लिए खोजी कुत्ते और आधुनिक उपकरण की मदद ली गई. मौके पर जेसीबी भी मंगाई गई. करीब छह घंटे तक ये ऑपरेशन चला. वही अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मौके पर किसी तरह की सुरंग नहीं पाई गई है. गणतंत्र दिवस को लेकर कड़ी निगरानी बरती जा रही है.