झारखंड के रांची में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की फायरिंग, मुदस्सिर और साहिल की मौत

द लीडर : झारखंड (Jharkhand) की राजधानी रांची (Ranchi) में नुपूर शर्मा (Nupur Sharma) की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन में भारी बवाल हो गया. प्रदर्शनकारियों से टकराव के बीच पुलिस ने ओपन फायरिंग कर दी. पुलिस की गोली से क़रीब 10-12 लोगों के घायल होने की ख़बर है. जिसमें मुदस्सिर कैफ़ और मुहम्मद साहिल, इन दो युवाओं की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स में रिम्स के हवाले से दोनों की मौत की पुष्टि का दावा किया गया है. (Jharkhand Ranchi News Protest)

पैग़ंबर-ए-इस्लाम (Prophet Muhammad) पर भाजपा प्रवक्ता रहीं नुपूर शर्मा और नवीन जिंदल की अापत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में शुक्रवार को देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. दिल्ली जामा मस्जिद, कोलकाता, कश्मीर, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, यूपी के इलाहाबाद, मुरादाबाद, सहारनपुर, लखनऊ और दूसरे हिस्सों में प्रोटेस्ट हुए.

लेकिन झारखंड के रांची में जो कुछ वो बेहद खौफनाक है. जहां प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस का टकराव और उसके बाद जो तस्वीरें सामने आई हैं- दिल दहलाने वाली हैं. तस्वीरों में पुलिसकर्मी भीड़ पर सीधे फायरिंग करते देखे जा रहे हैं. एक वीडियो में निहत्थे बच्चे को दौड़कर उसकी तरफ फायरिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


इसे भी पढ़ें-Bareilly News : मौलाना तौक़ीर रज़ा अब 17 जून को बरेली में देंगे धरना


 

प्रभात ख़बर की एक रिपोर्ट 8 लोग पुलिस की गोली से घायल हैं. बवाल में कोई 50 लोग जख़्मी हैं. 22 साल के मुदस्सिर और साहिल की मौत हो गई. दोनों को पुलिस की गोली लगी थी. घायलों का रिम्स के अलावा दूसरे अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस घटनाक्रम को लेकर जहां मुस्लिम समुदाय ने झारखंड पुलिस पर सवाल उठाए हैं तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरने का बयान भी आया है. (Jharkhand Ranchi News Protest)

मुख्यमंत्री ने लोगों से शांति की अपील करते हुए प्रशासनिक एक्शन का बचाव किया है. मुस्लिम समुदाय का प्रश्न है कि पुलिस गोली मारने के बजाय, आंसू गैस, रबड़ बुलेट और दूसरा विकल्प भी चुन सकती हैं. दूसरी तरफ पुलिस के कुछ जवानों के घायल होने की ख़बर है. घटना के बाद रांची के एकरा मस्जिद इलाके में पहले कर्फ्यू लगाया गया. अभी धारा-144 लागू कर दी गई है और इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं.

दूसरी तरफ यूपी के प्रयागराज यानी इलाहाबाद में भी प्रदर्शन के दौरान पुलिस से टकराव के बाद पथराव और एक-दो वाहनों में आग्जनी की घटना सामने आई थी. हालांकि दो-ढाई घंटे के अंतराल में स्थिति कंट्रोल हो गई. पुलिस ने बल प्रयोग करके भीड़ को खदेड़ दिया. इस तरह यहां कोई जनहानि नहीं हुई. (Jharkhand Ranchi News Protest)

प्रयागराज बवाल मामले में पुलिस ने कई लोगों को गिरफ़्तार किया है. इसी तरह सहारनपुर, मुरादाबाद या जिन दूसरे ज़िलों में प्रोटेस्ट हुए हैं. यूपी पुलिस ने उनमें क़रीब 136 लोगों को हिरासत में लिया है. यूपी में इससे पिछले शुक्रवार को कानपुर में हिंसा भड़क गई थी. वहां भी कई लोगों को गिरफ़्तार किया गया था.

भाजपा प्रवक्ता रहीं नूपुर शर्मा ने बीती 27 मई को टाइम्स नाउ चैनल पर पैग़ंबर साहब पर टिप्पणी की थी. जिसको लेकर दुनिया भर के मुस्लिम जगत से विरोध देखने को मिला. इसके बाद भाजपा ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी से निकाल दिया था. नूपुर के ख़िलाफ एफआईआर दर्ज है. और उनकी गिरफ़्तारी की मांग को लेकर ही विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं.

दूसरी तरफ पैग़ंबर-ए-इस्लाम पर टिप्पणी मामले में बढ़ते विरोध के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन चौकन्ना है. ख़ासतौर से सोशल मीडिया पर. जहां विरोध, नफ़रती बयानबाजी, पोस्ट-कमेंट और अफवाहों पर नज़र रखी जा रही है. (Jharkhand Ranchi News Protest)


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…