जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रपति ने रियासी में चरमपंथी हमले में 9 लोगों की मौत पर जताया शोक

0
17

द लीडर हिंदी: राजधानी दिल्ली में जहां कल नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का शपथ ग्रहण समारोह मनाया जा रहा था.वही दूसरी तरफ रविवार को जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं को ले जा रही बस पर चरमपंथी हमला हुआ.. जिसमें 9 लोग मारे गए और करीब 33 लोग घायल हो गए.बता दें रियासी जम्मू क्षेत्र में पड़ता है. इस हमले पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दुख कि इस घड़ी में देश पीड़ित परिवारों के साथ मज़बूती से खड़ा है.

उन्होंने एक्स पर लिखा,“जम्मू-कश्मीर के रियासी ज़िले में तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुए आतंकवादी हमले से मैं व्यथित हूं. यह कायरतापूर्ण कृत्य मानवता के ख़िलाफ़ अपराध है. और इसकी कड़े शब्दों में निंदा की जानी चाहिए.

देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.” इससे पहले बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री अमित शाह ने कहा कि अपराधियों को बख़्शा नहीं जाएगा. वही कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे ‘कायरतापूर्ण आतंकी हमला’ बताया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालात की असली तस्वीर है. मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है.”पुलिस के मुताबिक़ चरमपंथी घात लगाए बैठे थे और उन्होंने उस बस पर फायर किया, जो शिवखोरी से निकली थी और कटरा जा रही थी.

वही रियासी की एसएसपी मोहिता शर्मा के मुताबीक, “हमले की वजह से ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ा और बस खाई में चली गई. रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया जा चुका है. हमले में नौ लोगों की मौत हुई है. 33 लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. “शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि बस में उत्तर प्रदेश के रहने वाले लोग सवार थे.