The leader Hindi: 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने 50 हजार रुपए के बेल बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दी है। 26 सितंबर की सुनवाई के लिए जैकलीन वकील के कपड़ों में कोर्ट पहुंचीं, ताकि कोई उन्हें पहचान न सके। कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ के जबरन वसूली केस में जैकलीन अहम गवाह हैं।
जैकलीन की जमानत याचिका को लेकर कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जवाब मांगा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एडिशनल सेशन जज शैलेंद्र मलिक ने कहा कि जब तक इसका जवाब नहीं मिलता है, तब तक उनकी रेगुलर बेल कोर्ट में पेंडिंग रहेगी। इस केस की अगली सुनवाई 22 अक्टूबर को होगी। 17अगस्त को ED ने चार्जशीट में जैकलीन को आरोपी बनाया था
इस केस में ED ने 17 अगस्त को एक चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें जैकलीन को आरोपी बताया गया था। इस मामले में अदालत ने उन्हें समन भेजा,जिसके बाद जैकलीन के वकील ने उनकी जमानत की याचिका दायर की थी। इससे पहले भी इस केस को लेकर जैकलीन कई बार कोर्ट में पेश हो चुकी हैं। कुछ दिन पहले ही इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) टीम ने उनसे करीब 7 घंटे तक कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से मिले गिफ्ट, डिजाइनर कपड़े और कार को लेकर सवाल किए गए थे। पिछले साल ED ने सुकेश चंद्रशेखर और अन्य के खिलाफ 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप के मुताबिक सुकेश ने तिहाड़ जेल में सजा काटते हुए एक कारोबारी की पत्नी से जबरन वसूली की थी।
जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ी मुश्किलें : ED ने कार्रवाई करते हुए जब्त की सात करोड़ की संपत्ति, जानें पूरा मामला ?
ED प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत जैकलीन का बयान भी दर्ज कर चुकी है। ED के मुताबिक, सुकेश के 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली मामले में जैकलीन अहम गवाह हैं। मामले की शुरुआत में जैकलीन और सुकेश के बीच रिलेशनशिप को लेकर काफी अफवाहें उड़ीं। खबरें आईं कि सुकेश को डेट करने के दौरान उन्हें सुकेश से कई महंगे तोहफे मिले। इनमें ज्वेलरी, क्रॉकरी, 4 पर्शियन बिल्लियां और एक घोड़ा शामिल था। एक पर्शियन बिल्ली की कीमत 9 लाख रुपए है। वहीं घोड़े की कीमत 52 लाख रुपए बताई गई है।
इसके अलावा सुकेश ने उन्हें डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था। इस रिंग में J और S बना हुआ था। सुकेश ने जैकलीन की फैशन डिजाइनर लिपाक्षी के अकाउंट में भी 3 करोड़ रुपए भेजे थे। इन पैसों से लिपाक्षी ने जैकलीन की पसंद के डिजाइनर कपड़े, कार और गिफ्ट को उनके पास पहुंचाया था। ED की पूछताछ में जैकलीन ने अपने रिश्ते और तोहफे मिलने की बात कबूल की थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ED का मानना है कि जैकलीन को शुरू से ही पता था कि इस केस के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ठग है और वह जबरन वसूली करता है। इनकी कई प्राइवेट फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद ED ने जैकलीन से पूछताछ की और दोनों की फोटोज को सबूत के रूप में रखा।
जैकलीन के अलावा इस केस में नोरा फतेही, चाहत खन्ना और नेहा कपूर जैसी एक्ट्रेसेस का नाम जुड़ चुका है। नोरा इस केस की सरकारी गवाह बन चुकी हैं। डिस्क्लोजर स्टेटमेंट के मुताबिक सुकेश ने शिल्पा शेट्टी से भी कॉन्टैक्ट किया था। जब पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा जेल में थे, तब सुकेश ने शिल्पा से उनकी कंडीशनल रिलीज के बारे में बात की थी
ये भी पढ़े:
भारत के साथ पाकिस्तानी फैन्स ने भी मनाया जीत का जश्न
https://theleaderhindi.com/pakistani-fans-also-celebrated-victory-along-with-india/