संसद में उठा विनेश फोगाट के अयोग्य करार का मुद्दा, हंगामे के बाद विपक्ष ने सदन से किया वॉक ऑउट

0
29

द लीडर हिंदी : पेरिस ओलंपिक में भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगट के अयोग्य करार दिए जाने के बाद जहां देश में निराशा और गुस्से का माहौल है.वही संसद में भी हंगामा मचा हुआ है. दरअसल गुरुवार को विनेश फोगाट के ओलंपिक से बहार हो जाने का मुद्दा संसद में भी उठा. विपक्ष ने राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमने कल ये मुद्दा उठाया था और यह बहुत की महत्वपूर्ण मुद्दा है.

उन्होंने कहा कि यह किसी व्यक्ति विशेष से जुड़ा मुद्दा नहीं है और हम इस मुद्दे को लेकर चर्चा करना चाहते हैं. वही राज्यसभा के सभापति जगदीप धनकड़ ने इस विषय पर चर्चा करने से मना कर दिया.विनेश फोगाट के विषय को लेकर राज्यसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और सदन से वॉक ऑउट कर लिया.

राज्यसभा के सभापति ने कहा कि विपक्ष को लग रहा है कि सिर्फ इन्हें ही दुख हुआ है. हमारी लड़की के बाहर होने से पूरे देश को दुख हुआ है. राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर हर कोई दुखी है.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि विनेश फोगाट का सवाल पक्ष और विपक्ष का सवाल नहीं है देश का सवाल है. विपक्ष के पास बहस के लिए विषय नहीं बचा है.उन्होंने कहा कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और ओलंपिक संघ के लोगों ने इस विषय को हर संबंधित मंच पर उठाया है.https://theleaderhindi.com/after-heartbreak-on-the-playground-vinesh-bids-goodbye-to-wrestling/