हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात कर दिए. इनकी तस्वीरें अलजजीरा ने भी जारी की हैं.वही स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लेबनान के दक्षिणी भाग में कम से कम 6 लोग मारे गए हैं. हिज़्बुल्लाह के गढ़ माने जाने वाली बेका घाटी में भी 9 लोगों के मारे जाने की खबर है.वहीं इसराइली सेना का कहना है कि उसने एक ड्रोन को रोका है.

इसराइल का कहना है कि उत्तरी इलाक़े में सीमापार से गोलीबारी हो रही है. इसी के साथ-साथ वो दक्षिणी हिस्से से भी खतरे का सामना कर रहा है. इसराइल डिफेंस फोर्सेस (आईडीएफ) ने बताया है कि रेड सी से इसराइल के दक्षिणी हिस्से की तरफ आ रहे एक ड्रोन को रोका गया है.शनिवार को इसराइल ने कहा था कि यमन से हूती विद्रोहियों ने भी इसराइल की ओर मिसाइल दागी थी जिसे रोकने में वो कामयाब हुए थे.

हूती विद्रोही समूह को ईरान का समर्थन मिला हुआ है और वो इसराइल को अपना दुश्मन मानते हैं.रॉयटर्स और एएफपी समाचार एजेंसियों के मुताबिक- शनिवार की मिसाइल को इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू के हवाई अड्डे पर आने के समय दागा गया था.आईडीएफ ने ये भी बताया है कि लेबनान की तरफ से आठ और हमले इसराइल की तरफ किए गए हैं.https://theleaderhindi.com/congress-presidents-health-deteriorated-while-giving-speech-on-stage-he-said-i-am-not-going-to-die-so-soon-until-pm-modi/

कुछ ही समय पहले इसराइल के उत्तरी हिस्से में सायरन के ज़रिए इसे लेकर चेतावनी भी दी गई है.वही न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इन हमलों में 33 लोगों की मौत हो गई, जबकि 195 घायल हुए हैं.इसके साथ ही NYT ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि नसरल्लाह को मारने के लिए 27 सितंबर को इजराइल ने 8 लड़ाकू विमान भेजे थे.इनके जरिए हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 2 हजार पाउंड के 15 बम गिराए गए थे.वही रिपोर्ट के मुताबिक, ये अमेरिका में बने BLU-109 बम थे, जिन्हें बंकर बस्टर भी कहा जाता है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…

BIHAR FLOOD : नेपाल में बारिश से बिहार में बाढ़ का खतरा, कोसी ने 56 साल का रिकॉर्ड तोड़ा

द लीडर हिंदी: नेपाल से निकले सैलाब ने बिहार में आकर तबाही मचा दी है. 56 साल बाद कोसी नदी का ऐसा खतरनाक रूप देखने को मिला है.जिसने बिहार में…