The leader Hindi: भारत ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज के तीसरे मैच में बुरी तरह हरा दिया है. टीम इंडिया ने 227 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. टीम के लिए ईशान किशन ने दोहरा शतक जड़ा. जबकि विराट कोहली ने शतक लगाया. गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने लोगों का दिल जीत लिया। हालांकि टीम इंडिया यह सीरीज 1-2 से हार गई. बांग्लादेश ने सीरीज के शुरुआती दो मैचों में रोमांचक जीत दर्ज की. उसके लिए तीसरे मुकाबले में सबसे ज्यादा 43 रन शाकिब अल हसन ने बनाए. टीम इंडिया की वनडे फॉर्मेट में यह तीसरी सबसे बड़ी जीत है. भारत ने वनडे में सबसे बड़ी जीत बरमूडा पर 2007 में दर्ज की थी. इसमें उसने 257 रनों से जीत हासिल की थी. इसके बाद टीम इंडिया ने हॉन्ग कॉन्ग को 256 रनों से हराया था. अब भारत ने बांग्लादेश को 227 रनों से हराया.
टीम इंडिया के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम का पहला विकेट अनामुल हक के रूप में गिरा. वे 8 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान लिटन दास 29 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और एक छक्का लगाया. शाकिब अल हसन ने 50 गेंदों में 43 रन बनाए. उन्होंने 4 चौके लगाए. यासिर अली 25 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. अफीफ हुसैन 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. मेहदी हसन 3 रन बनाकर आउट हुए. इबादत हुसैन बिना खाता खोले ही आउट हो गए. मुस्तफिजुर रहमान 17 गेंदों में 13 रन बनाकर आउट हुए. अंत में तस्कीन अहमद 16 गेंदों में 17 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने 2 छक्के लगाए. इस तरह बांग्लादेश की टीम 34 ओवरों में 182 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. उसने यह सीरीज 1-2 से जीत ली है.
शार्दुल ठाकुर ने टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 5 ओवरों में 30 रन देकर 3 विकेट झटके. अक्षर पटेल ने भी बेहतरीन गेंदबाजी की. उन्होंने 5 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट लिए. उमरान मलिक ने 8 ओवरों में 43 रन देकर 2 विकेट लिए. कुलदीप यादव ने 10 ओवरों में 53 रन देकर एक विकेट लिया. उन्होंने एक मेडन ओवर भी निकाला. वाशिंगटन सुंदर ने एक ओवर में महज दो रन देकर एक विकेट लिया. मोहम्मद सिराज ने 5 ओवरों में 27 रन देकर एक विकेट लिया. सबसे ज्यादा चर्चा में रहा ईशान किशन का दोहरा शतक। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 409 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन ने 210 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली. उन्होंने 131 गेंदों का सामना करते हुए 24 चौके और 10 छक्के लगाए. विराट कोहली ने 91 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन बनाए. कोहली ने इस पारी में 11 चौके और 2 छक्के लगाए. ओपनर शिखर धवन 3 रन बनाकर आउट हुए. वाशिंगटन सुंदर ने 37 रनों हुए बांग्लादेशी गेंदबाज ईशान और कोहली के सामने बांग्लादेशी गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. हालांकि गेंदबाजों ने रन लुटाने के बावजूद विकेट लिए. टीम के लिए इबादत हुसैन ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 9 ओवरों में 80 रन लुटाए. शाकिब ने 10 ओवरों में 68 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. तस्किन अहमद ने 9 ओवरों में 89 रन देकर 2 सफलताएं हासिल कीं. मुस्तफिजुर और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया.
बिहार के नवादा के लाल क्रिकेटर ईशान किशन ने शनिवार को सभी का दिल जीत लिया है. सबसे तेज दोहरा शतक देख ईशान के माता-पिता काफी खुश हैं।ईशान किशन (Ishaan Kishan) ने शनिवार को क्रिकेट जगत (Cricket) में एक नया इतिहास रच दिया है. ईशान ने वनडे मैच (Cricket One Day Match) में 131 बॉल पर 210 रनों की धुआंधार पारी खेल सबसे तेज दोहरा शतक अपने नाम ये रिकार्ड कर लिया है, जिससे बिहार वासी बहुत खुश हैं. वहीं, पटना में रहने वाले ईशान के माता सुचित्रा सिंह और पिता प्रणव कुमार पांडे काफी खुश दिखें. एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे थे. वहीं, इस उपलब्धि पर ईशान की मां सुचित्रा सिंह ने बताया कि मैं 50 रनों तक मैच नहीं देख रही थी, लेकिन वह लगातार जब रन बनाता रहा तो, मैं काम छोड़कर टीवी के पास बैठ गई. उसका चौका और छक्का देखकर मैं काफी खुश हो रही थी.सुचित्रा सिंह ने कहा कि ईशान पर हमेशा से विश्वास रहा है. ईशान शुरू से ही बहुत मेहनती रहा है. उसकी मेहनत देखकर हमेशा से लगता था कि वो बहुत अच्छा करेगा. हम लोग का आशीर्वाद उसके लिए हमेशा रहा है. वहीं, ईशान के धुआंधार पारी पर उसके पिता प्रणव कुमार पांडे ने बताया कि ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप में जगह नहीं मिला, ये बीसीसीआई का मामला था. ईशान ने आज बढ़िया प्रदर्शन किया है, उससे हम लोग ही नहीं पूरा देश खुश है।
वहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारत की ओर से बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सबसे तेज दोहरा शतक लगाने पर बिहार के प्रतिभाशाली खिलाड़ी ईशान किशन को बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं. उन्होंने कहा कि ईशान किशन के इस शानदार प्रदर्शन से न सिर्फ बिहार बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है. क्रिकेट के प्रति जुनून और दृढ़ संकल्प ने ही आज ईशान किशन को इस मुकाम पर पहुँचाया है. ईशान किशन के इस प्रदर्शन से राज्य के दूसरे खिलाड़ी भी प्रेरणा लेंगे.
बता दें कि ईशान किशन ने शनिवार को वनडे मैच में बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक मार कर कई रिकॉर्ड तोड़ दिया है. ईशान 131 बॉल में 210 रन बनाकर आउट हो गया, जिसमें 24 चौके और 10 छक्के शामिल हैं. ईशान किशन ने 126 बॉल में ही 200 रन पूरा कर लिया था, जिसमें 23 चौके और 9 छक्के लगाए थे. ईशान किशन देश के चौथे और विश्व के छठे वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. है.
ये भी पढ़े:
श्रद्धा मर्डर केस के बाद महाराष्ट्र सरकार का अहम फैसला, अंतर्जातीय प्रेम संबधों के निवारण के लिए गठित होगी कमेटी
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)