क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच में आ गई है दरार? तलाक की खबरों के बीच सानिया ने किया पोस्ट

The leader Hindi: पिछले कुछ दिनों से भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. कपल के एक करीबी ने तो ये दावा भी कर दिया कि दोनों का तलाक फाइनल हो गया है और वे काफी समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं. हालांकि, इन खबरों पर सानिया और शोएब ने अभी तक चुप्पी साध रखी है. दोनों ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. इस बीच सानिया ने अपनी एक फोटो शेयर की है, जिस पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स करते हुए उनसे सवाल पूछ रहे हैं.

सानिया मिर्जा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह पार्क में वॉक करती नजर आ रही हैं. तलाक की खबरों के बीच सानिया की ये फोटो जमकर वायरल हो रही है. वहीं, दूसरी तरफ सानिया के पाकिस्तानी फैंस इंस्टा पोस्ट पर कमेंट करते हुए पूछ रहे हैं कि क्या वह सच में पति शोएब मलिक से डिवोर्स ले रही हैं. एक फैन ने कमेंट किया, ‘आपके तलाक की खबरें सच हैं क्या?’. दूसरे ने लिखा, ‘क्या कोई तलाक की खबरों को कंफर्म करेगा’. वहीं, एक और फैन ने कमेंट किया, ‘हम नहीं चाहते कि आप दोनों अलग हों. कह दो कि ये अफवाह है’.

https://www.instagram.com/p/CkyQ-1foPgI/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

सानिया की इस तस्वीर पर पाकिस्तानी फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर वह शोएब मलिक से अलग हो रही हैं तो भी वे उन्हें हमेशा सपोर्ट करेंगे. सानिया के लिए फैंस का प्यार कभी कम नहीं होगा. इससे पहले कई पाकिस्तानी न्यूज चैनल और वेबसाइट्स ने अपनी रिपोर्ट्स में दावा किया कि शोएब का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर है और वह पत्नी सानिया को धोखा दे रहे हैं. यही वजह है कि दोनों अलग हो रहे हैं.

सानिया (Sania Mirza) और शोएब (Shoaib Malik) की आखिरी तस्वीरें कुछ समय पहले वायरल हुई थीं, जब दोनों ने दुबई में बेटे ईशान का बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस सेलिब्रेशन की फोटोज को शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था, जिसमें दोनों बहुत खुश नजर आ रहे थे. बता दें कि सानिया और शोएब ने 12 साल पहले शादी रचाई थी.

इसी के साथ शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के bio में अभी भी लिख रखा है, “Husband to a superwoman” इसे देखकर तो नहीं लगता कि तलाक की खबरों में कोई सच्चाई है, लेकिन ये जरूर हो सकता है दोनों में अनबन चल रही हो। अब बात जो भी हो लेकिन सानिया मिर्जा के फैंस ने दावा कर दिया है की वे उनके हर डिसीजन में उनका साथ देंगे।

 

ये भी पढ़े:

प्रधानमंत्री 11 नवंबर को बेंगलुरू पहुंचे, वंदे भारत एक्सप्रेस को किया रवाना


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं) 

Related Posts

पुंछ में सेना का वाहन खाई में गिरा: 5 जवान शहीद, बचाव अभियान जारी

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बलनोई सेक्टर में मंगलवार को सेना के वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। सेना का एक वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरने से 5 सैनिक शहीद हो गए।

उपराष्ट्रपति धनखड़ का पलटवार: कहा- जंग लगे चाकू जैसा है विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को अपने खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर पहली बार खुलकर बयान दिया। उन्होंने इस नोटिस को कमजोर और बेबुनियाद करार दिया।