IPL KKR VS RCB Match Cancel : KKR के वरुण चक्रवर्ती और संदीप पाए गए संक्रमित, IPL ने की पुष्टि

0
275

द लीडर : Indian Premier League 2021 : दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग IPL को भी covid 19 ने अपनी चपेट में ले लिया है. कोलकाता नाईट राइडर्स ( KKR ) के प्लयेर वरुण चक्रवर्ती और संदीप कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

IPL में कोरोना की एंट्री के बाद KKR का आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( RCB ) के खिलाफ होने वाला मैच कैंसिल कर दिया गया है. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होना था. IPL के offical ट्वीटर से इसकी जानकारी दी गयी है.

परीक्षण के तीसरे दौर में मिले संक्रमित

पिछले चार दिनों में परीक्षण के तीसरे दौर में वरुण और संदीप कोरोना संक्रमित पाए गए. जबकि अन्य सभी टीम के सदस्य नेगेटिव मिले हैं.

बायो – बबल में खामी की वजह से खिलाड़ी संक्रमित

बताया जा रहा है कि बायो-बबल (BOI Bubble) में खामी की वजह से दोनों खिलाड़ी संक्रमित हुए हैं. मुंबई के होटल में लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है. IPL के इन दोनों खिलाड़ियों को बायो-बबल में रखा गया था. फिर भी दोनों कोरोना की चपेट में आ गए.

मुंबई के एक होटल में था कैंप

IPL शुरू होने से पहले मार्च के अंतिम हफ्ते में KKR ने अपने खिलाड़ियों का मुंबई में एक होटल में कैंप किया था. यहां बायो बबल तैयार किया गया था. अप्रैल के दूसरे हफ्ते में टीम चेन्नई पहुंची थी. वहां भी बायो बबल तैयार किया गया.

KKR यहां तीन मैच खेल कर 18 अप्रैल को वापस मुंबई चली गई. मुंबई में दोबारा बायो बबल तैयार करने में लापरवाही बरती गई. मुंबई के होटल में कुछ कर्मचारी भी संक्रमित पाए गए थे.

KKR ने मुंबई में पहला मैच 21 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के साथ और दूसरा मैच 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला. इसके बाद टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई. KKR को एक हफ्ते के अंदर दो बार ट्रैवल करने पड़े. इस दौरान दोनों खिलाड़ी संक्रमित हो गए.

तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL से हटे

कोरोना महामारी के चलते अब तक रविचंद्रन अश्विन समेत तीन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी IPL से हट चुके हैं. अश्विन ने पारिवारिक कारणों से IPL से हटने की बात कही थी. उनके अलावा राजस्थान रॉयल्स के एंड्रयू टाई और RCB के केन रिचर्डसन व एडम जम्पा IPL छोड़कर जा चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here