अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आज, पीएम मोदी-सीएम योगी ने किया योगाभ्यास

द लीडर हिंदी: भारत समेत पूरी दुनिया में आज शुक्रवार, 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर विभन्न स्थानों पर योगाभ्यास किया गया.वही 10वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को राजभवन प्रांगण, लखनऊ में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास समारोह में सम्मिलित हुए और योगाभ्यास किया.तो वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में योग किया.

इस दौरान उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्से में योग कर रहे लोगों को कश्मीर से योग दिवस की बधाई दी.उन्होंने कहा, “पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दुनिया के बड़े नेता जब भी मुझसे मिलते हैं, योग की चर्चा ज़रूर करते हैं.””योग अब सीमित दायरे से बाहर निकल रहा है. दुनिया योग को नई इकॉनमी के तौर पर देख रही है. भारत में योग टूरिज्म का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.”

उन्होंने कहा, “योग केवल एक विद्या नहीं विज्ञान है. आज सूचना क्रांति के इस दौर में सभी ओर सूचना संसाधनों की बाढ़ हैं. ऐसे में मानव मस्तिष्क के लिए एक विषय पर फोकस कर पाना बड़ी चुतौती है. इसका भी निदान हमें योग से मिलता है.”दुनिया योग को वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली एजेंट के तौर पर देख रही है.”

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि योग मानवता के अनुकूल है, जो देश, समाज, काल परिस्थितियों से बाधित होकर के भी संपूर्ण मानवता के कल्याण के मार्ग को प्रशस्त करता है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…