द लीडर। देश-दुनिया में कोरोना तेजी से फैल रहा है. और कई लोग इसकी चपेट में आ रहे है. जिससे लोगों में एक बार फिर भय का माहौल देखने को मिल रहा है. जिस हिसाब से कोरोना देश में पैर फैला रहा है. उससे ऐसा लगता है कि, देश में कोरोना की तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है. दिल्ली में तेजी से फैल रहे संक्रमण के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना की चपेट में आ गए है. इसके साथ ही बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए है. वहीं पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो भी कोरोना से संक्रमित हो गए है. फिलहाल सभी ने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. और उनके संपर्क में आए लोगों से भी जांच की अपील की जा रही है.
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेजा ने भाजपा की संकल्प यात्रा नौटंकी करार दिया
सीएम अरविंद केजरीवाल कोरोना संक्रमित
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कल उत्तराखंड में रैली को संबोधित कर रहे थे. वहीं आज उन्होंने खुद के कोरोना पॉजिटिव होने की बात कही. उन्होंने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर बताया कि, मैं कोरोना संक्रमित हो गया हूं. संक्रमण के हल्के लक्षण हैं. जिसे देखते हुए घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है. जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया खुद को आइसोलेट करें. इसके साथ ही अपना परीक्षण करवाएं. हाल ही में केजरीवाल ने अपनी पार्टी के प्रचार के लिए गोवा और पंजाब जैसे चुनावी राज्यों में कई दौरे किए हैं.
I have tested positive for Covid. Mild symptoms. Have isolated myself at home. Those who came in touch wid me in last few days, kindly isolate urself and get urself tested
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 4, 2022
कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के संक्रमित होने पर बोला हमला
आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक कपिल मिश्रा जो अब भाजपा का हिस्सा हैं, ने केजरीवाल पर ट्वीट कर जबरदस्त हमला किया है। कपिल मिश्रा ने केजरीवाल के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए उन्हें सुपर स्प्रेडर तक बता दिया है। कपिल ने अपने ट्वीट में लिखा, ये जो पटियाला में, लखनऊ में, गोवा में कोरोना फैलाने का पाप करके आये हो उसका जिम्मेदार कौन? तुम सच में सुपर स्प्रेडर हो।
ये तो पटियाला में, लखनऊ में, गोवा में कोरोना फैलाने का पाप करके आये हो उसका जिम्मेदार कौन ?
You are literally the Super spreader https://t.co/grJUHCfzpB
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) January 4, 2022
मनोज तिवारी कोरोना पॉजिटिव
राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है. सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद नार्थ ईस्ट दिल्ली से सांसद और भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी खुद को कोरोना संक्रमित बताया है. ट्वीट करते हुए मनोज तिवारी ने लिखा है कि, 2 जनवरी से अस्वस्थ महसूस कर रहा हूं. आज कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है. उन्होंने लिखा कि सतकर्ता बरतते हुए मैंने खुद को कल ही आइसोलेट कर लिया था.
Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says he has tested positive for COVID-19
— ANI (@ANI) January 4, 2022
टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव
ओमिक्रोन के खतरे के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और मुंबई के साथ देश के अन्य राज्यों में भी तेजी के साथ कोरोना संक्रमण का प्रसार हो रहा है. पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्विटर के जरिए ट्वीट करते हुए खुद इस बात की जानकारी दी. उन्होंने कहा- मैं, मेरी पत्नी और कई स्टाफ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. लेकिन मेरी चिंता इस बात को लेकर है कि गंभीर रूप से बीमार कोविड-19 मरीजों को दिए जाने वाले कॉकटेल वैक्सीन की कीमत 61 हजार रुपये हैं. मेरे पिता की आयु 84 वर्ष है और इस कॉकटेल की उन्हें फौरन जरूरत है. मुझे इसे मौके पर ही खरीदना पड़ेगा. कैसे आर्थिक रूप से कमजोर लोग इसे खरीद पाएंगे.
केजरीवाल के पॉजिटिव होने पर क्या बोले सत्येंद्र जैन
वहीं सीएम अरविंद केजरीवाल में कोरोना के कैसे लक्षण हैं, इसकी जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दी है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को हल्के लक्षण हैं. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर भी कोरोना ने दस्तक दे दी, ये बड़ी बात नहीं है बल्कि लोगों के बीच यह वायरस फैल रहा है, यह चिंता की विषय है. हमें बहुत ज्यादा सतर्क रहना होगा.
देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग ठीक हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं. आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रोन के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं. इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है.
यह भी पढ़ें: UP Election : पिछली सरकारों ने बनवाएं सिर्फ श्मशान-कब्रिस्तान… मैं बनाऊंगा स्कूल और अस्पताल- केजरीवाल