India’s Got Latent Controversy: संसदीय समिति के पास पहुंचा रणवीर इलाहाबादिया का मामला

द लीडर हिंदी: इंडियाज गॉट लेटेंट शो इन दिनों विवादों में है। इस शो में रणवीर इलाहाबादिया द्वारा की गई अश्लील टिप्पणी ने दर्शकों और सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच गुस्से की लहर पैदा कर दी है। इसे लेकर शो के होस्ट समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया की भी जमकर आलोचनाएं हो रही हैं। अब इस विवाद को लेकर संचार और सूचना प्रौद्योगिकी की संसदीय स्थायी समिति ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से कहा है कि वह 17 फरवरी तक मीडिया से जुड़े कानूनों में बदलाव की आवश्यकता पर एक नोट तैयार करे। यह कदम नए तकनीकी प्लेटफार्मों और मीडिया के उभरते रूपों को देखते हुए उठाया गया है।

पुलिस ने दर्ज किए बयान

इस विवाद के बाद पुलिस ने अब तक शो में नजर आ चुकी कई हस्तियों से पूछताछ की है। हाल ही में, विवादित एपिसोड के पैनल में शामिल रहीं अपूर्वा मखीजा मुंबई पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराने पहुंची। इस दौरान वह मीडिया के सवालों से बचती दिखीं। वहीं, शो के एक और एपिसोड में शामिल अभिनेता रघु राम भी इस मामले पर अपना बयान देने के लिए साइबर सेल कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया। इस दौरान उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह काले रंग की कार में साइबर सेल ऑफिस से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं।

माफी का वीडियो जारी कर चुके रणवीर

गुस्से और आलोचनाओं के बाद रणवीर इलाहाबादिया ने सार्वजनिक तौर पर माफी मांगी है। उन्होंने एक वीडियो जारी करते हुए कहा, “जो कुछ भी मैंने कहा, वह अनुचित था और मजाकिया नहीं था। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि, मैं इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा और न ही जो कुछ हुआ है उसके पीछे की वजह पर कोई चर्चा करूंगा। मैं बस अपनी गलती मान रहा हूं।” रणवीर ने यह भी कहा कि उनका पॉडकास्ट हर उम्र के लोगों द्वारा देखा गया था, और इसे लेकर उन्होंने अपनी जिम्मेदारी को हल्के में लिया था, जो कि सही नहीं था।

राष्ट्रीय महिला आयोग भी करेगा पूछताछ

इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग भी सक्रिय हो गया है। आयोग ने रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी जैसे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ-साथ शो के निर्माता तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा को भी आपत्तिजनक टिप्पणियों के मामले में गंभीरता से लिया है और उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया है।

सोशल मीडिया कंटेंट पर बढ़ेगी जिम्मेदारी

यह मामला अब मीडिया और मनोरंजन जगत के लिए एक गंभीर चेतावनी बन चुका है, क्योंकि यह दिखाता है कि सोशल मीडिया और ऑन-एयर कंटेंट पर बढ़ते दबाव और जिम्मेदारी के साथ साथ, कानूनी दांव-पेंच भी तेज़ हो सकते हैं।

  • Abhinav Rastogi

    पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

    Related Posts

    ईकोइल (ECOIL): पुराने जले खाद्य तेल से बायोडीजल तक, एक वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी ने शार्क टैंक इंडिया 4 में मचाई धूम

    मुंबई- राजस्थान से शुरू हुई एक भारतीय कंपनी, ईकोइल (ECOIL), ने टीवी शो _शार्क टैंक इंडिया 4_ में अपनी अनोखी पहल से सबका दिल जीत लिया। पर्यावरण संरक्षण के लिए…

    बरेली में 12वीं फेल बनकर घूम रहा था इंटेलीजेंस का डायरेक्टर, ऐसे फंसा

    बरेली में इंटेलीजेंस नेटवर्क का डायरेक्टर बनकर घूमने वाले 12वीं फेल नटवरलाल को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।