पेरिस ओलिंपिक में भारत का दबदबा, पीवी सिंधु ने एस्टोनिया की खिलाड़ी को हराया…तो लक्ष्य सेन ने राउंड ऑफ़ 16 में बनाई जगह

0
37

द लीडर हिंदी : पेरिस ओलिंपिक 2024 में मंगलवार (30 जुलाई) को मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने 10 मीटर पिस्टर मिक्स्ड टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता है. इधर भारतीय बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु ने बुधवार को पेरिस 2024 ओलंपिक में महिला एकल ग्रुप गेम में एस्टोनिया की क्रिस्टिन कुबा को 21-5, 21-10 से हराया. वर्तमान में बीडब्ल्यूएफ़ विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज़ सिंधु ने विश्व नंबर 73 कुबा के ख़िलाफ़ शुरुआती गेम में लगातार आठ अंक हासिल किए.वही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ने आज की जीत के साथ राउंड ऑफ 16 में जगह पक्की कर ली है.

अगले मैच में पीवी सिंधु का मुक़ाबला संभावित रूप से यूथ ओलंपिक चैंपियन ही बिंगजियाओ से हो सकता है. सिंधु ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में चीन की ही बिंगजियाओ को हराकर ही कांस्य पदक जीता था. पीवी सिंधु रियो ओलंपिक 2016 में भी रजत पदक जीत चुकी हैं.

इसी बीच खबर मिल रही है भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन पुरुष एकल मुक़ाबले में इंडोनेशिया के जॉनाथन क्रिस्टी को 21-18, 21-12 से हराकर राउंड ऑफ़ 16 में पहुंच गए हैं.बीडब्ल्यूएफ़ वर्ल्ड रैंकिंग में क्रिस्टी चौथे पायदान पर हैं जबकि लक्ष्य सेन की रैंकिंग 22 है.लक्ष्य सेन ने लगातार दो मैचों में जीत दर्ज की है जिसके बाद वो एल-ग्रुप में शीर्ष पर हैं.बता दें राउंड ऑफ़ 16 मैच में लक्ष्य सेन का सामना अपने हमवतन एचएस प्रणॉय से हो सकता है.https://theleaderhindi.com/this-is-a-big-obstacle-in-the-construction-of-ram-temple-you-will-be-surprised-to-know-the-reason/