WOMEN ASIA CUP 2022: फाइनल मैच में श्रीलंका को पछाड़ कर भारतीय महिला टीम ने हासिल किया एशिया कप

The leader Hindi: भारतीय महिला टीम ने महिला एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में श्रीलंकाई टीम को शिकस्त देते हुए सातवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया है. मैच के दौरान देश की वीरांगनाएं जबर्दस्त लय में नजर आईं. टीम के लिए तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने जहां कहर बरपाती गेंदबाजी करते हुए महज पांच रन खर्च कर सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वहीं 66 रनों के मिले छोटे लक्ष्य को सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने अपनी विस्फोटक पारी से बौना साबित कर दिया. मंधाना ने पारी का आगाज करते हुए महज 25 गेंद में 204.00 की स्ट्राइक रेट से 51* रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली, और टीम को जीत के द्वारा तक पहुंचा दिया.

श्रीलंका के खिलाफ आठ विकेट से जीत मिलते ही भारतीय खेमे में खुशियों का दौर शुरू हुआ गया. महिला खिलाड़ियों ने अपने अंदाज में जीत का जश्न मनाया. इस दौरान का एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. इस वीडियो में सभी महिला खिलाड़ी खिताब के साथ जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं. यही नहीं खुशी के इस पल में सभी खिलाड़ियों ने एक साथ नाचते हुए एक दूसरे को बधाई दी.

फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंकाई महिला टीम 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर 65 रन बनाने में कामयाब रही.टीम के लिए 10वें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरीं इनोका रणवीरा ने 22 गेंद में सर्वाधिक 18* रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके निकले. इनोका के अलावा ओशादी रणसिंघे ने 20 गेंद में 13 रनों का योगदान दिया. बाकी की अन्य बल्लेबाज सिंगल डिजिट में ही सिमट गईं.

भारतीय टीम के लिए रेणुका सिंह ने जहां सर्वाधिक तीन सफलता प्राप्त की. वहीं राजेश्वरी गायकवाड़ और स्नेह राणा ने क्रमशः दो-दो विकेट चटकाए. श्रीलंका द्वारा मिले 66 रनों की लक्ष्य को भारतीय महिला टीम ने 8.3 ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर आसानी से प्राप्त कर लिया. टीम के लिए मंधाना ने सर्वाधिक 51* रनों का योगदान दिया. वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 गेंद में 11* रन बनाकर लौटीं.


 

ये भी पढ़े:

जमीयत उलेमा ए हिंद ने योगी आदित्यनाथ को लिखी चिट्ठी, सुल्तानपुर हिंसा मामले में शांति बनाए रखने की बात रखी

https://theleaderhindi.com/jamiat-ulema-e-hind-writes-to-yogi-adityanath-talks-about-maintaining-peace-in-sultanpur-violence-case/

 


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…