द लीडर हिंदी : चारों तरफ भारत का जलवा कायम है. इस साल यानी 2024 के आखिर में महिलाओं का टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है. लेकिन इससे पहले भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने पेरिस ओलिंपिक 2024 से खुशखबरी भेजी है.भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने क्वार्टर फाइनल में एंट्री मार ली है. महिला तीरंदाज़ी टीम ने पेरिस ओलंपिक में क्वार्टर फ़ाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है.स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अपनी पोस्ट में लिखा, भारतीय महिला तीरंदाज़ी टीम ने पेरिस ओलंपिक में टीम रैंकिंग राउंड में चौथा स्थान हासिल किया है.
अब ये टीम 26 जुलाई को क्वार्टर फ़ाइनल खेलने उतरेगी. भजन कौर, दीपिका कुमारी और अंकिता भगत भारतीय तीरंदाज़ी टीम का हिस्सा हैं.स्पोर्टस अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भारतीय महिला टीम को क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाने पर बधाई दी है.पेरिस में 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच दुनिया भर के लगभग 10,500 खिलाड़ी, 329 स्पर्धाओं में ओलंपिक पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. इसमें भारत के सौ से अधिक एथलीट्स भी शामिल होंगे.https://theleaderhindi.com/re-exam-date-of-up-constable-recruitment-exam-announced-exam-for-60244-posts-will-be-held-in-august/