भारतीय टीम ने जीता रांची का मैदान, इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया, सीरीज पर जमाया कब्जा

द लीडर हिंदी : इंडिया टीम ने 5 विकेट से रांची टेस्ट की जंग जीत ली है. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है. इसका मतलब, 5 टेस्ट मैच की सीरीज पर भारत ने अपना कब्जा जमा लिया. भारतीय टीम ने रांची में सीरीज का चौथा टेस्ट जीतते हुए सीरीज फतेह कर जीत की नई इबारत लिख दी.इस मैच में काफी दांव-पेच देखे गए. लेकिन सभी रोडो को किनारे लगाते हुए भारत ने रांची में अपनी जीत का झंडा लगा दिया.

बता दें मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 353 रन का स्कोर खड़ा किया था.वही इसके जवाब में टीम इंडिया ने 307 रन ही बना सकी थी. इंग्लैंड को पहली पारी में 46 रनों की बढ़त हासिल हुई. तो दूसरी पारी में इंग्लैंड 145 रन पर सिमट गई जिससे भारत को 192 रनों का लक्ष्य मिला था.बता दे ये 5 टेस्ट मैच की सीरीज में भारत की लगातार तीसरी जीत है. इन तीन लगातार जीतों के साथ उसने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त भी ले ली है. मतलब कि सीरीज पर कब्जा जमा लिया है.

आपको बता दें भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच रांची के झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच पर सभी की नजरे थी. क्योकि ये मैच काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा, लेकिन आखिरी में टीम इंडिया ने बाजी मारी. बता दें इस मैच में टीम इंडिया पहली पारी के बाद पिछड़ गई थी, मगर भारतीय खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में धमाकेदार वापसी की और मुकाबला अपने नाम किया.दूसरी पारी में रोहित-गिल ने फिफ्टी जड़ी तो ध्रुव ने दमदार पारी खेली थी.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/high-speed-havoc-in-jaunpur-6-people-died-in-massive-collision-between-tractor-and-bus/

रोहित सेना ने वो कर दिखाया है जो महेंद्र सिंह धोनी के घर में आज तक नहीं हुआ. जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में पहली बार ऐसा हुआ है जिसने मैच का रूख बदल दिया. टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है. भारत को चौथी पारी में 192 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे रोहित सेना ने 61 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाते हुए मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर ली.

वही 5 मैचों की सीरीज में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है. भारत के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा कप्तान रोहित शर्मा ने 55 रनों की पारी खेली, जबकि शुभमन गिल 124 गेंदों में 2 छक्के के दम पर 52 और ध्रुव जुरेल 77 गेंदों में 2 चौके के दम पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. बता दें रांची टेस्ट में भारत की जीत की राह मुमकिन नहीं रहने वाली थी अगर शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल ने मुश्किल वक्त में विकेट पर खूंटा नहीं गाड़ा होता. दोनों ने मुश्किल वक्त में गजब का संयम दिखाया और अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को जीत दिला दी.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…