Paris Olympics में भारतीय खिलाड़ियों का दिखा दमखम, स्वप्निल कुसाले ने शूटिंग में कांस्य पदक जीता

द लीडर हिंदी : पेरिस ओलंपिक 2024 में शूटर स्वप्निल कुसाले ने वो कर दिखाया जिसकी उम्मीद नहीं थी. स्वप्निल कुसाले हारते-हारते मेडल जीत गए.और पहली बार किसी भारतीय शूटर ने ओलंपिक की 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन स्पर्धा में पदक जीता. भारत का मौजूदा ओलंपिक खेलों में ये तीसरा मेडल रहा. इससे पहले भारत के पिछले दो मेडल भी शूटिंग में आए थे.दरअसल पेरिस ओलंपिक 2024 के छठे दिन यानी 1 अगस्त को भी भारतीय खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं. भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने गुरुवार को पेरिस 2024 ओलंपिक शूटिंग प्रतियोगिता में पुरुषों के 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन फाइनल में कांस्य पदक जीता.यह 50 मीटर 3P में भारत का पहला ओलंपिक शूटिंग पदक था और बीजिंग 2008 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल में अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण पदक के बाद राइफल शूटिंग में दूसरा पदक था.

चेटेउरौक्स में नेशनल शूटिंग सेंटर में शूटिंग करते हुए, कुसाले ने 15 शॉट्स के बाद 153.3 के साथ छठे स्थान पर थे.हालांकि, तीन सीरीज़ में प्रोन पोजीशन में और दो सीरीज़ में खड़े होकर लगातार शूटिंग करने से, 28 साल भारतीय निशानेबाज स्टेज 1 के आखिरी में तीसरे स्थान पर रहे, जिसके बाद नीचे के दो निशानेबाज बाहर हो गए. इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के हिस्से अब तक तीन मेडल आ गए हैं .

कुसाले 50 मीटर राइफल शूटिंग इवेंट के फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय हैं. बतादें 28 वर्षीय स्वप्निल कोल्हापुर के राधानगरी के रहने वाले हैं. उन्होंने शूटिंग की ट्रेनिंग नासिक के स्पोर्ट्स अकेडमी से ली थी और फ़िलहाल पुणे में रेलवे की नौकरी में है.स्वप्निल इससे पहले 2022 एशियाई खेलों के टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम में शामिल रहे हैं.उनका नाम महाराष्ट्र में शूटिंग की दुनिया के लिए नया नहीं है. पिछले 10-12 वर्षों में, स्वप्निल ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में कामयाबी बटोरी है.https://theleaderhindi.com/former-indian-cricketer-anshuman-gaikwad-passes-away-after-prolonged-illness/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

Bareilly News:  बरेली डीएम मरीज बनकर पहुंचे जिला अस्पताल, लाइन में लगकर जाना अल्ट्रासाउंड का हाल 

बरेली: बरेली के जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बुधवार सुबह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया, लेकिन इस बार कुछ हटकर अंदाज में डीएम खुद मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे और अपनी पहचान…

मणिपुर में 3 बार भूकंप के झटकों से दहला इलाका, लोग दहशत में घरों से बाहर भागे

National News : मणिपुर में एक बार फिर धरती कांप उठी। बुधवार की तड़के मणिपुर के कई इलाकों में तीन बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। इन झटकों ने लोगों…