भारत लौटी भारतीय हॉकी टीम, दिल्ली एयरपोर्ट पर हुआ गर्मजोशी से स्वागत

द लीडर हिंदी : पेरिस ओलंपिक से हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने गुरुवार को तीसरे स्थान के प्लेऑफ में स्पेन को हराकर कांस्य पदक अपने नाम कर लिया. पेरिस में शानदार प्रदर्शन के बाद आज पुरुष हॉकी टीम भारत लौट चुकी है.जहां दिल्ली एयरपोर्ट पर उसका ढोल ताशे से ग्रैंड वेलकम हुआ.इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने प्रशंसकों का आभार जताया और उपकप्तान हार्दिक सिंह ने टीम के अटूट विश्वास को जीत का मुख्य कारण बताया. खिलाड़ियों ने टीम के भविष्य के लिए समर्थन की अपील की.वही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा है कि हमें पूरा सहयोग मिला है हमारी सारी ज़रूरतों को पूरा किया गया है. मैं इसके लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं.

उन्होंने कहा है कि यह हॉकी के लिए बहुत बड़ी बात, हम बहुत खुश हैं. हमें बहुत गर्व है. जितना प्यार मिल रहा है हॉकी को यह हमारी ज़िम्मेदारी को डबल करता है.उन्होंने कहा है कि हम कोशिश करेंगे कि हम जब भी मैदान में जाएं देश के लिए मेडल लेकर आएं.वही स्वदेश लौटने पर खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारतीय हॉकी टीम से मुलाक़ात की. हॉकी टीम से मिलने के बाद खेल मंत्री ने कहा है कि भारत की हॉकी टीम ब्रांज मेडल जीतकर पेरिस से आज वापस आई है. मैंने सभी से मुलाकात की है.खेल मंत्री ने कहा कि सभी खिलाड़ियों को मैंने बधाई दी है. हमारी टीम के विजयी होने से पूरा देश गौरव महसूस कर रहा है. आने वाले दिनों में और अच्छी सफलता के लिए हम सभी शुभकामनाएं देते हैं.https://theleaderhindi.com/aman-sehrawat-won-bronze-medal-in-paris-olympics-promised-gold-in-2028/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का निधन, शोक में बॉलीवुड

द लीडर हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर और डायरेक्टर मनोज कुमार का शुक्रवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे 87 साल में निधन हो गया. वो पिछले कुछ महीनों से लिवर…

बरेली में किसान को घर से उठाकर अवैधी वसूली में चौकी इंचार्ज समेत 3 सस्पेंड

द लीडर हिंदी: चाहे अपराधी हो या खाकी… गलती करने पर बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य किसी को नहीं बख्शते. क्रिमनलर्स पर उनका सख्त एक्शन जारी है तो भ्रष्ट पुलिस…