LOC पर भारतीय सेना ने पाकिस्तानियों को सिखाया सबक, मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर

द लीडर हिंदी : जम्मू-कश्मीर में अचानक आतंकी हमले काफी तेजी से बढ़ते जा रहे है. ताजा मामला मच्छल से सामने आया है, जहां सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. हमले में तीन से ज्यादा जवानों के घायल होने की खबर है.वही मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है.बता दें उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के त्रेहगाम सेक्टर में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. जबकि सेना के तीन जवान घायल हुए हैं. अभी भी मुठभेड़ जारी है और दोनों और से फायरिंग हो रही है. सूत्रों के मुताबीक गोली लगने से सेना के तीन जवान घायल हो गए.

मौके पर अतिरिक्त सैन्य बल तैनात किया गया है. पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. इसके बाद संयुक्त टीम ने तलाशी अभियान शुरू किया. जब आतंकियों ने खुद को सुरक्षाबलों से घिरा देखा तो उन्होंने उनपर फायरिंग कर दी. सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभाला और जवाबी कार्रवाई शुरू की.वही सेना ने बताया है कि कुपवाड़ा के माछल सेक्टर में हुई इस गोलीबारी में एक पाकिस्तानी शख़्स की मौत हुई है जबकि भारतीय जवान घायल हुए हैं.सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर ट्वीट करके सेना ने बताया है कि घायल जवानों को बाहर निकाल लिया गया है जबकि ऑपरेशन अभी भी जारी है.

आपको बताते चले कि इन दिनों कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ सेना, पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चला रखे हैं. आतंकी सघन जंगलों में छिपकर हमला कर रहे हैं तो सुरक्षा बल उनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बीते बुधवार (24 जुलाई) को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में घायल हुए सैनिक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था. जवान की पहचान 28 राष्ट्रीय राइफल्स के दिलावर सिंह के रूप में हुई थी. दिलावर सिंह जिले के कोवुत त्रुमखान जंगलों में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए थे. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. हालांकि, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया था

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को दिया 7 दिन का वक्त, तब तक वक्फ में नियुक्ति पर रोक

वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई।

नासिक में दरगाह-मस्जिद तोड़ने पर बवाल, 21 पुलिस वाले ज़ख़्मी, दर्जनों गिरफ़्तार

महाराष्ट्र के नासिक में हाईकोर्ट के निर्देश पर दरगाह/मस्जिद ढहाने के लिए बुल्डोज़र एक्शन के दौरान भारी बवाल हुआ है.