टी20 विश्वकप के फ़ाइनल मुकाबले में पहुंचा भारत, विराट की फ़ॉर्म पर रोहित शर्मा ने दिया ये जवाब

0
17

द लीडर हिंदी : आईसीसी टी20 विश्वकप के दूसरे सेमीफ़ाइनल मुकाबले में भारत ने गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ 68 रनों से मैच जीतकर फाइनल में एंट्री कर ली है. मैच जीतकर टीम इंडिया फ़ाइनल में पहुंच गई है.मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है. अब फ़ाइनल मुकाबले में टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. बतादें इस जीत के साथ भारत ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में मिली हार का बदला भी चुका दिया. भारतीय टीम ने कुल तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है.अब रोहित शर्मा की सेना का 29 जून को दक्षिण अफ्रीका से बारबाडोस में सामना होगा.

टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैचों में किसी भी टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. वही जीत के बाद रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए. रोहित ने सेमीफ़ाइनल की जीत पर कहा, ”ये जीत काफ़ी संतोषजनक है और एक टीम के तौर पर हमने जीत के लिए काफ़ी मेहनत की है. ये मुकाबला जीतने के लिए भी सभी ने काफ़ी मेहनत की है. हमने स्थिति के हिसाब से अपने आप को ढाला और ये काफ़ी चुनौतीपूर्ण स्थिति थी. अभी तक हमारी सभी जीतों के लिए यही हमारी कहानी रही है, हमने हर स्थिति में अपने आप को ढाला है.रोहित से सवाल पूछा गया कि आपको कब लगा कि ये स्कोर अच्छा खासा है? इसके जवाब में रोहित ने कहा, ”पहले हमें लगा था कि 140 या 150 अच्छा रहेगा लेकिन बीच में हमने रन बनाए..री और सूर्या की पार्टनरशिप हुई. फिर हमें लगा कि 25 रन और जोड़े जा सकते हैं.”मैं अपने दिमाग में एक लक्ष्य निर्धारित कर सकता हूं लेकिन मैं बल्लेबाज़ों को नहीं बताना चाहता.वो सभी खिलाड़ी हैं और मैं चाहता हूं कि वो जाएं और उन्मुक्त होकर खेलें.बगैर ये सोचे कि क्या स्कोर बनना है. बल्लेबाज़ों ने परिस्थिति को अच्छे से समझा और उसके हिसाब से खेला. हमने 170 रन बनाए और मुझे लगता है कि हम काफ़ी अच्छा खेले.”

वही विराट कोहली के जल्द आउट होने पर एक बार फिर से रोहित को सवाल का सामना करना पड़ा. हर बार की तरह रोहित एक बार फिर कोहली के बचाव में दिखे.रोहित बोले, ”वो एक क्वालिटी प्लेयर हैं और किसी भी खिलाड़ी के साथ ऐसा हो सकता है. हम उनके क्लास को जानते हैं, ऐसे हर बड़े खेल में हम उनके योगदान का महत्व जानते हैं. जब आप 15 सालों से खेल रहे हैं तो फ़ॉर्म कोई समस्या नहीं होती है. वो अच्छी शेप में हैं, अच्छा इरादा भी है. शायद फ़ाइनल के लिए वो अपने आप को बचा रहे हैं.’फ़ाइनल मुकाबले पर रोहित बोले कि उनकी टीम काफ़ी शांत है और सब जानते हैं कि ये बड़ा मौका होगा.रोहित बोले, ” हम स्थिर और शांत हैं. शांत रहने से बड़े फ़ैसले लेने में मदद मिलती है और इसकी ज़रूरत भी है क्योंकि हमें अच्छे फ़ैसले लेने होंगे.”