द लीडर हिंदी : लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है.सियासी गलियारों में माहौल काफी गर्म है. जिसको लेकर आज उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में नेहरू युवा केंद्र में इंडिया गठबंदन (सपा-कांग्रेस) द्वारा एक बैठक का आयोजन किया. बैठक के दौरान बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया.
इस मौके पर सपा प्रत्याशी प्रवीण सिंह ऐरन ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जनता बीजेपी सरकार से त्रस्त हो चुकी है. वही इंडिया गठबंधन को लेकर लगातार लोगों का समर्थन मिल रहा है. जल्दी ही गठबंधन बीजेपी को उखाड़ फेंकेगा.बता दें कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे.इस दौरान प्रवीण सिंह ऐरन ने कहा कि गठबंधन आने वाले लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज करेंगी.इस दौरान सपा और कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भारी मात्रा में मौजूद रहे.
बता दें लोगसभा चुनाव में बीजेपी को शिकस्त देने के लिये यूपी में I.N.D.I गठबंधन सफल हो गया है. दोनों की बीच बात बन गई है. जिसके बाद सपा और कांग्रेस एक साथ चुनाव लड़ेंगी. सीटों पर तालमेल बनने के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी साथ आ गए हैं.ऐसे में गठबंधन सभी जिलों में आगे की रणनीति पर काम करने को तैयार है.जिसके चलते बरेली में एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस और सपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता बड़ी तादात में शामिल हुए