स्वतंत्रता दिवस : देश के नाम संबोधन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कृषि, कश्मीर, कोरोना और नए संसद भवन पर क्या कहा

द लीडर : 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कई पीढ़ियों के संघर्ष से आजादी का ख्वाब पूरा हुआ. ऐसे सभी अमर शहीदों को नमन करता हूं. (President Ram Nath Kovind )

अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने महामारी, नए संसद भवन, जम्मू-कश्मीर, कृषि का जिक्र किया. राष्ट्रपति ने कहा कि महामारी में कमी जरूर आई है, लेकिन इसका असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हमारे चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, प्रशासकों ने जोखिम उठाकर दूसरी लहर पर काबू पाया है. इसमें जितनी जानें गई हैं, उससे कहीं अधिक हम बचाने में कामयाब हुए हैं.

वैज्ञानिकों ने बेहद कम वक्त में वैक्सीन बनाई. मैं सभी नागरिकों से आह्वान करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं. अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें कि वे भी वैक्सीन लगवाएं. ये वैज्ञानिक रूप से हमारे लिए सबसे बेहतर सुरक्षा कवच है. चिकित्सा सुविधा में सुधार के लिए एक साल के अंतराल में ही हमारी सरकार द्वारा 23,220 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.(President Ram Nath Kovind )


इसे भी पढ़ें -डेढ़ महीने में मुसलमानों के खिलाफ वो 5 घटनाएं, जिन्हें इंसाफ के तराजू पर तौलने की जरूरत


 

राष्ट्रपति ने कहा तमाम बाधाओं के बावजूद कृषि क्षेत्र में बढ़ोत्तरी जारी है. ये संतोषजनक है. कृषि और मार्केटिंग क्षेत्र में हुए सुधारों से हमारे किसान सशक्त होंगे. और उन्हें अपनी उपज के अच्छे दाम हासिल हो सकेंगे.

जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अाग्रह किया कि वे अवसरों का लाभ उठाएं. राष्ट्रपति ने कहा कि युवा डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूशंस के जरिये अपने सपनों को साकार करें. जम्मू-कश्मीर में नव-जागरण नजर आ रहा है. सरकार, लोकतंत्र और कानून के राज में यकीन रखने वाले सभी पक्षों के साथ विमर्श कर रही है. (President Ram Nath Kovind )

नए संसद भवन को लेकर कोविंद ने कहा, संसद लोकतंत्र का मंदिर है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नए भवन का उद्घाटन, निश्चित रूप से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विकास सफर में एक ऐतिहासिक बिंदु माना जाएगा. हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय प्रणाली आधारित है. देशवासियों के लिए ये गौरव की बात है कि लोकतंत्र का ये मंदिर एक ही भवन में स्थापित होने जा रहा है.

राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये दिन हम सभी के लिए हर्षोल्लास का दिन है. इस बार का स्वतंत्रा दिवस खास है. इसलिए भी क्योंकि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और ये गौरव के क्षण हैं. (President Ram Nath Kovind )

Ateeq Khan

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…