द लीडर : 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर देश को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आजादी की लड़ाई में कुर्बानी देने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया. उन्होंने कहा कई पीढ़ियों के संघर्ष से आजादी का ख्वाब पूरा हुआ. ऐसे सभी अमर शहीदों को नमन करता हूं. (President Ram Nath Kovind )
अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने महामारी, नए संसद भवन, जम्मू-कश्मीर, कृषि का जिक्र किया. राष्ट्रपति ने कहा कि महामारी में कमी जरूर आई है, लेकिन इसका असर पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है. हमारे चिकित्सक, नर्सिंग स्टॉफ, प्रशासकों ने जोखिम उठाकर दूसरी लहर पर काबू पाया है. इसमें जितनी जानें गई हैं, उससे कहीं अधिक हम बचाने में कामयाब हुए हैं.
President Ram Nath Kovind hosted High Tea for the Indian Contingent of the Tokyo Olympics 2020 at the Rashtrapati Bhavan Cultural Centre. Vice President Shri M. Venkaiah Naidu also graced the occasion. Glimpses of the interaction. pic.twitter.com/S95ByuSVZk
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2021
वैज्ञानिकों ने बेहद कम वक्त में वैक्सीन बनाई. मैं सभी नागरिकों से आह्वान करता हूं कि वे जल्द से जल्द टीका लगवाएं. अपने आस-पास के लोगों को भी प्रेरित करें कि वे भी वैक्सीन लगवाएं. ये वैज्ञानिक रूप से हमारे लिए सबसे बेहतर सुरक्षा कवच है. चिकित्सा सुविधा में सुधार के लिए एक साल के अंतराल में ही हमारी सरकार द्वारा 23,220 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.(President Ram Nath Kovind )
इसे भी पढ़ें -डेढ़ महीने में मुसलमानों के खिलाफ वो 5 घटनाएं, जिन्हें इंसाफ के तराजू पर तौलने की जरूरत
राष्ट्रपति ने कहा तमाम बाधाओं के बावजूद कृषि क्षेत्र में बढ़ोत्तरी जारी है. ये संतोषजनक है. कृषि और मार्केटिंग क्षेत्र में हुए सुधारों से हमारे किसान सशक्त होंगे. और उन्हें अपनी उपज के अच्छे दाम हासिल हो सकेंगे.
जम्मू-कश्मीर के युवाओं से अाग्रह किया कि वे अवसरों का लाभ उठाएं. राष्ट्रपति ने कहा कि युवा डेमोक्रेटिक इंस्टीट्यूशंस के जरिये अपने सपनों को साकार करें. जम्मू-कश्मीर में नव-जागरण नजर आ रहा है. सरकार, लोकतंत्र और कानून के राज में यकीन रखने वाले सभी पक्षों के साथ विमर्श कर रही है. (President Ram Nath Kovind )
We must strive for more equality in an unequal world, more justice in unjust circumstances. pic.twitter.com/DexiRf33eA
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2021
नए संसद भवन को लेकर कोविंद ने कहा, संसद लोकतंत्र का मंदिर है. आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर नए भवन का उद्घाटन, निश्चित रूप से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के विकास सफर में एक ऐतिहासिक बिंदु माना जाएगा. हमारी लोकतांत्रिक व्यवस्था, संसदीय प्रणाली आधारित है. देशवासियों के लिए ये गौरव की बात है कि लोकतंत्र का ये मंदिर एक ही भवन में स्थापित होने जा रहा है.
मैं जम्मू-कश्मीर के निवासियों, विशेषकर युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने और लोकतांत्रिक संस्थाओं के माध्यम से अपनी आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सक्रिय होने का आग्रह करता हूं। pic.twitter.com/hLEk1CgxmS
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 14, 2021
राष्ट्रपति ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ये दिन हम सभी के लिए हर्षोल्लास का दिन है. इस बार का स्वतंत्रा दिवस खास है. इसलिए भी क्योंकि हम आजादी की 75वीं वर्षगांठ का अमृत महोत्सव मना रहे हैं और ये गौरव के क्षण हैं. (President Ram Nath Kovind )