IND vs WI: आज भारत-वेस्टइंडीज के बीच खेला जाएगा दूसरा मुकाबला

The leader hindi:वेस्टइंडीज और भारत के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.
यह मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। पहले वनडे से ठीक पहले ही ऑल राउंडर जेसन होल्डर कोविड पॉजिटिव हो गए थे और वे अभी तक कोरोना की चपेट में हैं। इसी के चलते वे अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले वनडे में वेस्ट इंडीज को सिर्फ 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था ।
भारत ने भले ही पहले मैच में जीत हासिल की थी लेकिन आज टीम इंडिया एक बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है। भारत के लिए आज तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं। वे कृष्णा की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं।

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब जेल जाने से बचे आज़म ख़ान के बड़े बेटे अदीब, बीवी और बहन

आज़म ख़ान के बड़े अदीब आज़म ख़ान, बीवी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा और बहन निघत अख़लाक़ जेल जाने से बच गई हैं. तीनों ने कोर्ट में सरेंडर किया. जहां से उन्हें अंतरिम ज़मानत मिल गई है.

राजधानी एक्सप्रेस में टीटीई और वेंडरों ने एनआरआई परिवार को पीटा, 6 घायल

राजधानी एक्सप्रेस में बुधवार तड़के सुविधा शुल्क नहीं देने पर टीटीई और वेंडरों ने मिलकर परिवार को जमकर पीटा.