IND vs NZ WTC Final 2021 : न्यूजीलैंड ने टेस्ट की वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतकर रचा इतिहास, भारत को हराया

0
267

द लीडर हिंदी : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Champianship) के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर नया इतिहास रच दिया. न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम करते हुए पहली ट्रॉफी अपने नाम कर ली. इस महामुकाबले में जीत के साथ न्यूजीलैंड आईसीसी की रैंकिंग में भी नंबर वन हो गई. जबकि भारत का आईसीसी की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतने का सपना चकनाचूर हो गया.

साउथैम्पटन में इस महामुकाबले में न्यूजीलैंड को जीत के लिए भारत ने 139 रन का टारगेट दिया था. लेकिन न्यूजीलैंड ने आठ विकेट से भारत को हरा दिया.

विलियमसन का कैच छूटा, अर्धशतक पूरा

मोहम्मद शमी की गेंद पर 43.4 ओवर में बुमराह ने विलियमसन का कैच छोड़ दिया. इसके साथ विलियमसन ने 50 रन पूरे कर लिए.

10 ओवर में 14 रन की जरूरत

16 ओवर में करीब 39 रन की जरूरत

18 ओवर में 47 रन की जरूरत  

35 ओवर के बाद न्यूजीलैंड 2 विकेट खोकर 92 रन बना चुकी है. केन विलियमसन 30 और रॉस टेलर 22 रन बना चुके हैं. न्यूजीलैंड को खिताब जीतने के लिए 47 रनों की आवश्यकता है. न्यूजीलैंड के पास अभी भी आठ विकेट बाकी है.

पुजारा ने टेलर का कैच छोड़ा

बुमराह की गेंद पर रॉस टेलर ने शॉट लगाने की कोशिश की तो बाॅल पुजारा के पास चली गई. लेकिन पुजारा से टेलर का कैच छूट गया.

जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 54 रन की जरूरत

न्यूजीलैंड 2 विकेट खोकर करीब 85 रन बना चुकी है. चैंपियन का खिताब जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 54 रन की जरूरत.

 

न्यूजीलैंड को 25 ओवर में करीब 65 रन की जरूरत है.

भारत ने न्यूजीलैंड के सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीतने के लिए 139 रन का लक्ष्य रखा है. टीम इंडिया 170 रन पर ऑलआउट हो गई. दूसरी पारी में भारत ने 106 रन बनाए और आठ विकेट दिए. ऋषभ पंत ने 41 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड की तरफ से चार विकेट गेंदबाज टिम साउथी ने लिए. छठे दिन इंडिया ने 64/2 से आगे खेलना शुरू किया था.

30 ओवर : न्यूजीलैंड को चाहिए 55 रन

न्यूजीलैंड को 30 ओवर के बाद जीत के लिए 55 रन चाहिए है. न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 84 रन बना लिए. क्रीज पर रॉस टेलर और विलियमसन हैं. टेलर 26 रन और विलियमसन 18 रन पर खेल रहे हैं.

25 ओवर में 64 रन

न्यूजीलैंड 25 ओवर में 2 विकेट खोकर करीब करीब 64 रन बना चुकी है.

24वें ओवर में रॉस टेलर ने मारे दो चौके

न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने 24वें ओवर में अश्विन की गेंद पर दो चौके मार दिए. इस ओवर में न्यूजीलैंड ने कुल आठ बनाए. न्यूजीलैंड का स्कोर दो चौकों की मदद से 60 हो गया है और जीत के लिए महज 79 रन और चाहिए.

21 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर 46/2  

21 ओवर में न्यूजीलैंड ने दो विकेट के नुकसान पर 46 रन जड़ दिए. केन विलियमसन 6 और रॉस टेलर 0 रन पर खेल रहे हैं। न्यूजीलैंड को जीत के लिए आठ विकेट के रहते हुए महज 93 रनों की आवश्यकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here