IND vs ENG : जीत के लिये कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट में बदलनी होगी अपनी रणनीति

द लीडर हिंदी : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. इंग्लैंड के साथ हो रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर हौसलों को मजबूत किया है. विशाखापट्टनम टेस्ट में शुभमन गिल ने शानदार शतक बनाया. और टीम की कमर मजबूत कर दी.वही अब तीसरे टेस्ट में इसी बढ़े हुए हौसले के साथ रोहित शर्मा की टीम मैदान पर उतरेगी.

टीम से इससे भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी, ताकि वो सीरीज में बढ़त ले सके. इसके लिए खिलाड़ियों का मैदान पर दमदार प्रदर्शन करना जरूरी है, लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी कप्तान रोहित शर्मा को तीसरे टेस्ट में अपनी रणनीति बदलनी होगी. रोहित टीम का पहले टेस्ट में टीम इंडिया का दो पेसरों के साथ उतरना समझ में आता है, क्योंकि उसे अपने तीनों स्पिनरों पर ज्यादा भरोसा था और सिराज भी कोई मामूली गेंदबाज नहीं हैं.

लेकिन उनकी नाकामी के बावजूद अगले टेस्ट में भी दूसरे पेसर के साथ उतरने का फैसला थोड़ा चौंकाने वाला रहा. इन दो मैचों के बाद अब यही उम्मीद है कि राजकोट में कप्तान रोहित ये गलती न करें. वैसे अभी तक तीसरे टेस्ट के लिए स्क्वॉड का एलान नहीं हुआ है, लेकिन दूसरे टेस्ट के स्क्वॉड से संकेत लें तो टीम इंडिया के पास दूसरे पेसर की जगह भरने के लिए कुछ बेहतर विकल्प हैं. टीम इंडिया राजकोट में 4 स्पिनरों के साथ उतर सकती है, जिसमें अश्विन, अक्षर और कुलदीप यादव का साथ देने के लिए वॉशिंगटन सुंदर या सौरभ कुमार को उतारा जा सकता है.

खास बात ये है कि दोनों ही बल्लेबाजी में भी अच्छा योगदान दे सकते हैं. अगर ये नहीं करना तो टीम इंडिया एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल कर सकती है, जिसमें सरफराज खान या ध्रुव जुरैल को मौका दिया जा सकता है. इससे टीम इंडिया के नाकाम साबित हो रहे मिडिल ऑर्डर में थोड़ी और गहराई आ सकती और अतिरिक्त रनों की संभावना बढ़ सकती है.

कुल मिलाकर विकल्प कोई भी चुने जाएं, बस विशाखापट्टनम वाली गलती टीम इंडिया न करे.5 सीरीज जीतने के लिये रोहित की टीम को फूंक-फूंककर कदम रखने होंगे.छोटी से गलती बड़ा नुकसान पहुंचा सकती है.

Abhinav Rastogi

Related Posts

Kanpur : भारत-बांग्लादेश टेस्ट में बारिश ने फेरा पानी, दूसरे दिन नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में काले बादलों का पहरा लगा है. लगातार हो रही बारिश ने भारत और बांग्लादेश मैच पर पानी फेर कर रख दिया है.…

इंडिया और बांग्लादेश कानपुर टेस्ट: बारिश के चलते दूसरे दिन का खेल भी रद्द

द लीडर हिंदी: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के आसमान में काले बादलों का साया मंडरा रहा है. जिसका असर वहां हो रहे भारत-बांग्लादेश टेस्ट पर पड़ा. भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट…