IND vs AFG: टीम इंडिया का अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन, किया क्लीन स्वीप

0
56

द लीडर हिंदी : भले ही टीम इंंडिया वर्ल्ड कप 2023 हार चूकी हो. लेकिन टीम इंडिया के हौसले अभी भी काफी बुलंद है. जिसका नमूना कल हुए भारत और अफगानिस्तान सीरीज में देखा गया.भारत ने अफगानिस्तान को क्लीन स्वीप कर दिया.दरअसल भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने सुपर ओवर में जीतकर सीरीज भी क्लीन स्वीप की है.

भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तीन मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है.आपको बता दें कि इस मुकाबले में कुल दो सुपर ओवर खेले गए.

अब भारत की कोशिश तीसरा मैच जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने की होगी. अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है तो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करेगी.टीम इंडिया ने इस सीरीज को 3-0 के अंतर से जीता.बता दें कि दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. भारतीय टीम ने इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 22 रन के स्कोर पर 4 विकेट गवा बैठी थी.

वही विराट कोहली और संजू सैमसन जैसे स्टार बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए थे.फिर वहां से रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला और दोनों खिलाड़ियों ने 5वें विकेट के लिए नाबाद 190 रन जोड़े.बता दें कि विश्व रिकॉर्ड से एक जीत दूर है टीम इंडिया.अगर भारत आगे भी ऐसा ही शानदार खेल खेलता है तो वो पाकिस्तान को पीछे छोड़ इतिहास रचेगा.

इस सीरीज में टीम इंडिया बेहद आक्रामक रवैये के साथ खेली है.यह शिवम दुबे और विराट कोहली की बल्लेबाजी में साफ देखने को मिला है. टी20 सीरीज की बात करें तो अब तक भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है. दोनों टीमों ने आठ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच जीतते ही भारत नौवीं सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगा.

Ind Vs Afg T20 Live Score: India Vs Afghanistan Toss Match Today Chinnaswamy Stadium Updates - Amar Ujala Hindi News Live - Ind Vs Afg:बिश्नोई की फिरकी में फंसा अफगानिस्तान, डबल सुपरभारत और पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड की टीम चार क्लीन स्वीप के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है.ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार ऐसा किया है. जून में विश्व कप से पहले यह भारत का अंतिम टी20 मैच होगा और टीम प्रबंधन नहीं चाहेगा कि मोहाली और इंदौर की तरह इस मैच में भी भारत एकतरफा जीत हासिल करे. भारत ने सीरीज के दोनों मैच छह विकेट से अपने नाम किए.पहला मुकाबला 159 रन का पीछा करते हुए 17.3 ओवर और दूसरा मुकाबला 15.4 ओवर में 173 रन का पीछा करते हुए जीता.

कोहली इंदौर में 14 महीने बाद भारत के लिए टी20 मैच खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने 181 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 29 रन बनाए. उनकी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी में खास बात यह थी कि उन्होंने अफगान स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को किस तरह खेला. कोहली ने मुजीब की सात गेंदों पर 18 रन बनाए और उनके खिलाफ 257 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. कोहली स्पिन के खिलाफ हमेशा धीमी गति से खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाया