आखिरी चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर वोटिंग जारी, हिमाचल में 48.63 प्रतिशत हुआ मतदान

0
25

द लीडर हिंदी: देश के 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर आज मतदान हो रहा है. सुबह 7 बजे से ही वोटर्स वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों पर पहुंच रहे हैं. अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13, पंजाब की सभी 13, बिहार की 8, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3, पश्चिम बंगाल की 9.. और ओडिशा की 6 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं… जिसके चलते दिग्गजों ने भी अपने वोट इस्तेमाल करने पोलिंग बुथ पहुंचे. बतादें केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने बिलासपुर के विजयपुर में वोट डाला.

वही राजद नेता तेजस्वी यादव अपने भाई और पार्टी के नेता तेज प्रताप यादव के साथ व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे. बॉलीवुड फिल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने कोलकाता, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने हमीरपुर के समीरपुर, भाजपा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद ने पटना और राजद प्रमुख लालू यादव पत्नी राबड़ी देवी, बेटी रोहिणी आचार्य के साथ वोट डालने पहुंचे. वही दोपहर एक बजे तक कितनी प्रतिशत मतदान हुआ इसको लेकर केंद्रीय निर्वाचन आयोग के मुताबिक़, सातवें चरण में 8 राज्यों की 57 सीटों पर हो रहे मतदान में दोपहर एक बजे तक हिमाचल प्रदेश में सर्वाधिक 48.63 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बिहार में 35.65 प्रतिशत, चंडीगढ़ में 40.14 प्रतिशत, हिमाचल प्रदेश में 48.63 प्रतिशत, झारखंड में 46.80 प्रतिशत, ओडिशा में 37.64 प्रतिशत, पंजाब में 37.80 प्रतिशत और उत्तर प्रदेश में 39.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.जबकि पश्चिम बंगाल में 45.07 प्रतिशत मतदान दोपहर एक बजे तक हो गया है.

मतदान से पहले सभी दलों के नेताओं ने मतदाताओं से बड़ी तादाद में बूथ पर आने की अपील की थी.कई राज्यों में भारी गर्मी पड़ रही है, बावजूद इसके दोपहर एक बजे तक अधिकतर जगहों पर मतदान 40 प्रतिशत के क़रीब रहा है.हालांकि, बिहार में सबसे कम 35.65 प्रतिशत मतदान दोपहर एक बजे तक दर्ज हुआ है.

https://theleaderhindi.com/know-which-side-the-camel-of-power-in-bareilly-is-going-to-sit-on/