बरेली के फ़ायरिंग कांड में राजीव राणा के होटलों पर चला बुल्डोज़र, पुलिस ने किया गिरफ्तार

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली की पुलिस ने फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा को हद से ग़ुज़रने का अंजाम बता दिया है. करोड़ों के प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए दिनदहाड़े पीलीभीत बाईपास मार्ग पर फायरिंग करके पुलिस के इक़बाल को चैलेंज करने वाले राणा का होटल और घर तोड़ा जा रहा है. इसके लिए शहर के सभी थानों का फोर्स, तीनों सीओ, पीएसी और वीसी बीडीए मनिकंदन ए अपनी पूरी टीम के साथ संजयनगर मार्ग पहुंचे हुए हैं.

होटल सिटी स्टार को ज़मीदोज़ करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उसका नक़्शा पास नहीं कराया गया था. यही कार्रवाई राजीव राणा के दूसरे होटल पर भी की जाएगी. उसकी चार बड़ी प्रापर्टी की जांच कराई गई, चारों के लिए नोटिस दिए गए हैं. सिटी स्टार होटल को टूटता देखने के लिए भारी भीड़ मौजूद है. फोर्स ने मार्ग के दोनों तरफ ट्रैफिक को रोक दिया है. यह वही राजीव राणा है, जो फायरिंग कांड के बाद से फरार था. 22 जून के बाद पुलिस ढूढ़ रही थी. उसकी अंतिम लोकेशन पुलिस को मैकल गंज की मिली थी. बता दें है राजीव राणा को अपने कागज दिखाते समय पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

फायरिंग की घटना गुज़रे शनिवार को हुई थी, जिसकी गूंज वीडियो वायरल होने के देशभर में सुनाई दी. शासन स्तर से भी उस पर संज्ञान लिया गया. इंस्पेक्टर इज़्ज़तनगर समेत सात पुलिस वाले निपट गए थे. दो दिन पहले ही एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का तबादला भी बरेली से कर दिया गया है. अब फायरिंग कांड के मुख्य अभियुक्त पर भी कड़ा शिकंजा कस गया है. बुल्डोज़र की कार्रवाई का चर्चा घटना के पहले दिन से ही था. आज बुल्डोज़र राजीव राणा के होटल पर पहुंच गया. जहां होटल सिटी स्टार पर पांच बुल्डोज़ों ने कार्रवाई को अंजाम दिया.संजयनगर में सिटी स्टार होटल को ज़मींदोज़ किया जा रहा.वही इसके बाद राजीव राणा का दूसरा होटल भी तोड़ा जाएगा.बतादें सुबह पांच वीसी बीडीए मनिकंदन ए बुल्डोज़र लेकर पहुंचे.जहां भारी भीड़ के बीच आलीशान होटल और घर तोड़ा जा रहा.

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…