नीट केस में CJI ने कहा- NTA की आंसर-की सही है…लेकिन पेपर लीक होकर लोगों तक कैसे पहुंचा?

0
26

द लीडर हिंदी : देश में नीट-यूजी का मामला लगातार बना हुआ है. जिसको लेकर नीट पेपर में CJI की बेंच के सामने आज (मंगलवार को) पांचवीं सुनवाई हुई.इस दौरान CJI ने सख्त रूख अपनाते हुए पूछा- नीट का पेपर लीक होकर लोगों तक कैसे पहुंचा. इस पर सॉलिस्टर जनरल ने कहा- झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल का इस्तेमाल पेपर चोरी करने के लिए किया गया है. सॉल्वर्स अलग-अलग सेंटर्स से थे.वही इससे पहले CJI ने कहा- NTA की आंसर-की सही है. एक्सपर्ट टीम से हमने जांच कराई थी. उन्होंने बताया कि ऑप्शन 4 सही है, 2 गलत है. क्योंकि रेडियो एक्टिव एटम स्टेबल नहीं होते है.

वही याचिककर्ताओं की तरफ से वकील- नरेंद्र हुड्डा, संजय हेगड़े, मैथ्यूज नेदुम्परा और तन्वी दुबे बहस कर रहे हैं, जबकि NTA की तरफ से सोलिस्टर जनरल तुषार मेहता हैं.आपको बता दें कि नीट यूजी मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. 8 जुलाई से सुप्रीम कोर्ट में भी इस पर सुनवाई चल रही है. कल, 22 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में नीट यूजी 2024 से संबंधित 40 याचिकाओं पर सुनवाई हुई थी. इसमें कई नए सवाल उठे और कुछ चौंकाने वाले खुलासे भी हुए. नीट यूजी पेपर लीक हुआ था, यह बिल्कुल स्पष्ट है. अब बस साबित यह किया जाना है कि इसका पैमाना कितना था और परीक्षा से कितनी देर पहले पेपर आउट हुआ था.

दरअसल सोमवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा में एक सवाल के सही उत्तर पर समिति की राय मांगी थी. कुछ छात्रों ने सवाल के दो विकल्पों के लिए अंक देने के एनटीए के फैसले को चुनौती दी. सुनवाई के दौरान सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने पूरे एग्जाम सिस्टम पर बात की. उनका कहना है कि पेपर लीक और गड़बड़ियों को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है. इससे सफल छात्र तनाव में हैं.आपको बताते चले कि नीट पेपर लीक को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई ऐसे समय पर हो रही है, जब कुछ दिनों में काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू होने वाली है.