लखीमपुर में जल जीवन मिशन के तहत घरों में पहुँच गया साफ पानी, लोगो मे खुशी।

In Lakhimpur, the water life reached homes under the mission, clean water, happiness in the logo.

0
107

लखीमपुर खीरी। पुरानी कहावत है जल ही जीवन है। और साफ पानी हमारे देश की सबसे बड़ी समस्या थी। देश के अलग अलग राज्यो में कहीं पानी है तो वो दूषित और गंदा लोग पीने पर मजबूर थे। और देश ऐसे भी राज्य जहां लोगो को पानी तक नसीब नही है, कोसो दूर से लोगो पीने के पानी का इंतज़ाम करना पड़ता था।

मोदी सरकार 2014 से लेकर अब तक के अपने कार्यकाल में घर-घर पीने योग्य पानी पहुंचाने को लेकर तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं. जिनमें जल जीवन मिशन स्कीम और हर घर जल योजना प्रमुख है. इन दोनों योजनाओं की लागत लाखों करोड़ों रुपये है. सरकार इन दोनों योजना को पूरी प्रतिबद्धता के साथ देशभर में लागू कर चुकी है. जहां वर्षों से लोगों को पानी लेने के लिए मीलों दूर जाना पड़ता था अब वहां हर घर पानी पाइप के जरिए पहुंच रहा है. लोगों को पानी मुहैया कराने के साथ-साथ जल संरक्षण को भी लेकर केंद्र सरकार काफी गंभीर है.

साल 2019 में 15 अगस्त को सभा नागरिकों तक पानी की व्यवस्था घर-घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जल जीवन मिशन का शुभारंभ किया गया. इस मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को घरों में ही पीने के पानी के लिए जल कनेक्शन लगाए जा रहे हैं.

नाये आकड़ो की माने तो एक लाख पांच हज़ार घरों में जल जीवन मिशन द्वारा पानी जाना शुरू हो गया है। कार्यदायी संस्था विंध्या टेलीलिंक्स के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेंद्र कुमार से मिली जानकारी के अनुसार 90 करोड़ की परियोजनाओं का कार्य पूरा हो गया है 70 ओवर हेड टैंको से सप्लाई शुरू करा दी गयी है।
ग्राम पंचायत 319 के राजस्व ग्राम 491 में बहुत से अधिकांश ग्राम में स्वच्छ पानी जाने लगा जिसको पीकर ग्रामीणों में खुशहाली आयी है।

उत्तरप्रदेश के लखीमपुर की बात करें तो जहां इस योजना का अब लोग भरपुर लाभ ले रहे है।
लखीमपुर ब्लॉक,मुड़िया खेड़ा,खेतौसा,पीरपुर, ब्लॉक – नकहा, पटेहरा सुंधा, जमकोहना,सलहनापुर, ब्लॉक – फूलबेहड़, कंचनपुर, बिलरिया,अंबूपुर बहेरवा, ब्लॉक -:कुंभी, गुफ्फार नगर, देवकली,बांसगांव, अलियापुर आदि शामिल है।

लखीमपुर खीरी विंध्या टेलिलिंक्स के द्वारा यह काम पूरा कर लिया गया है जिससे अब लोगों को साफ और स्वच्छ पानी मिलने लगा है।