बरेली में बेटी के पैर पकड़ मांगी माफ़ी, फिर गला दबा मार डाला

द लीडर हिंदी : पेशे से वो राजमिस्त्री हैं और उम्र अभी 45 साल ही है. उन्होंने अपनी उस बेटी को मार डाला, जिससे बेपनाह महोब्बत करते थे. इसलिए कि उसके एक क़दम से पूरे गांव में उनकी बदनामी हो रही थी. उन्होंने गुज़री रात बेटी के साथ बैठकर ही खाना खाया. इसके बाद जब बेटी सोने के लिए लेटी तो उसके पैर पकड़े और कहने लगे-बेटी मुझे माफ़ कर देना. इसके बाद उसका तब तक गला दबाए रहे, जब कि उसने हाथ-पैर पटकने बंद नहीं किए. बेटी को हमेशा के लिए मौत की नींद सुलाया और फिर लाश के साथ पूरी रात जागकर काटी. सुबह चौकी परसाखेड़ा पहुंचकर पुलिस को बताया कि मैंने अपनी बेटी को मार दिया है. लाश में घर में पड़ी है. जाकर उठा लाओ. पुलिस को छरहरे बदने वाले शख़्स के मुंह से यह बात सुनकर हैरानी हुई. यक़ीन नहीं हुआ तो फिर पूछा और उन्होंने जो पहले कहा था, वही दोहरा दिया.

बेटी को गला दबाकर मार आया हूं. मामला यूपी के ज़िला बरेली में सीबीगंज थाने का है. सनसनीखेज़ वारदात के बारे में चौकी से फोन करके इंस्पेक्टर राजबली को ख़बर की गई. उनके पूछताछ करने पर साफ हुआ कि यह वही किसान हैं, जिन्होंने गुरुवार को ही बेटी को साथ लाकर पड़ोसी गांव के युवक पर दुष्कर्म का मुक़दमा दर्ज कराया था. पुलिस ने लड़की के बयान दर्ज कराने के बाद आरोपी युवक भूरा को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया था. अब उन्हीं पर बेटी के क़त्ल का मुक़दमा दर्ज किया जा रहा है. पुलिस ने लाश को क़ब्ज़े में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.https://theleaderhindi.com/after-beard-in-bareilly-tanaza-stands-out-in-hijab-in-kanpur/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…