बरेली में पुल पर बुर्के वाली लड़की ले गया लड़का, पीछा करते रहे लड़के

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में दोपहर बाद अचानक श्यामगंज पुल पर चिल्लाने की आवाज़ से खलबली मच गई. ऐसा बुर्के में एक लड़की को बाइक पर लड़के के साथ देखकर हुआ. उनके ठीक पीछे एक दूसरी बाइक पर लड़का चिल्ला रहा था. यह किसके साथ जा रही है. लड़का दूसरे संप्रदाय का बताया जा रहा है. यह सुनते ही बुर्के वाली लड़की को बैठाकर ले जा रहे लड़के ने बाइक की स्पीड बढ़ा दी. इतनी कि पीछे बाइक सवार उस तक पहुंच नहीं सके. हां, इतने भर से राहगीर चौंक ज़रूर गए.

एक सप्ताह पहले पुराना शहर से मदरसे की दो छात्राओं के लापता होने और फिर बारादरी पुलिस के अपहरण का मुक़दमा दर्ज करने से खलबली मच गई थी. दोनों सगी बहने थीं. उनमें से एक मदरसे से आलिमा का कोर्स कर रही है. पुलिस ने मुक़दमे के आधार पर नितिन और उसके एक दोस्त को उठा लिया था. उसके बाद लड़कियों की लोकेशन मथुरा में मिली. वो बस से आगरा के लिए जा रही थीं. तब बरेली पुलिस ने मथुरा पुलिस से संपर्क किया. दोनों लड़कियों को बस से उतार लिया गया. उन्हें उसी दिन रात में ही बरेली ले आया गया. लड़कियों का कहना था कि ज़्यादा उम्र वाले शख़्स से शादी करने की कोशिश पर घर से भागी थीं. ख़ैर पुलिस ने उनके कोर्ट में बयान कराए और आज उन्हें घरवालों की सुपुर्दगी में ही दे दिया गया. बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने द लीडर हिंदी को बताया कि लड़कियों का कहना है कि वो मा-बाप से नाराज़ होकर गई थीं. शादी नहीं करना चाहतीं. अभी करियर बनाना चाहती हैं. अब घरवालों से नाराज़गी दूर हो गई. इसलिए उन्हीं के साथ जाने के लिए तैयार हो गईं. उनके बयानों को सामने रखकर हिरासत में लिए गए नितिन और उसके दोस्त को छोड़ दिया गया है.

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

अब वोटर आईडी से जुड़ेगा आधार कार्ड, फर्जी वोटिंग पर लगेगा ब्रेक

अब मतदाता पहचान पत्र यानी वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया।

बरेली में करोड़ों की प्रापर्टी के लिए भतीजे ने किया चाचा का क़त्ल

करोड़ों की कीमत वाली दुकानें चाचा के बेचने के डर से उनका कत्ल कर दिया. क्योंकि चाचा की शादी नहीं हुई थी तो ये दुकानें उसे मिल जाएंगी.