रेमल तूफान का दिखा असर, मिजोरम में लैंडस्लाइड से 13 लोगों की मौत, सीएम लालडुहोमा ने बुलाई इमरजेंसी बैठक

0
19

द लीडर हिंदी: मिजोरम में लैंडस्लाइड ने भारी तबाही मचा दी. राजधानी आइजोल के बाहरी इलाके में भारी बारिश के कारण एक खदान ढह गई. इस हादसे में अबतक 13 लोगों की जान चली गई. वही 16 लोगों के लापता है. दरअसल पश्चिम बंगाल में रविवार (26 मई) को आए रेमल तूफान का असर अब नॉर्थ-ईस्ट में दिखने लगा है.

मिजोरम में तूफान के कारण लगातार हो रही बारिश की वजह से मंगलवार सुबह 6 बजे आइजोल में एक पत्थर की खदान ढह गई.जिसमे 13 लोगों की मौत हो गई.जबकि 16 लापता हैं. पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. बता दें यहां भारी बारिश की वजह से नदियों का स्तर भी बढ़ चुका है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ रहा है. राज्य की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने बैठक बुलाई.

वही मिजोरम के DGP अनिल शुक्ला ने बताया कि अब तक 10 शव निकाले गए हैं. इनमें में सात स्थानीय लोगों के हैं, जबकि तीन दूसरे राज्यों के हैं. मलबे में कई और लोगों के दबे होने की आशंका है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन तेज बारिश के कारण इसमें दिक्कतें आ रही हैं. आपको बता दें इसके अलावा नॉर्थ-ईस्ट के एक अन्य राज्य असम में भी आज तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई.

मोरीगांव जिले में ऑटो रिक्शा पर पेड़ गिरने से एक कॉलेज स्टूडेंट की मौत हो गई. चार लोग घायल हो गए. सोनितपुर जिले में एक स्कूल बस पर पेड़ गिर गया, इसमें 12 बच्चे घायल हो गए.जबकि दो लोगों को बचाया गया है. पुलिसकर्मी बचाव कार्य में जुटे हुए हैं. भारी बारिश के कारण नदियों का स्तर भी बढ़ चुका है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकलकर सुरक्षित स्थान पर जाना पड़ रहा है. राज्य की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने बैठक बुलाई.

चक्रवात रेमल से आई तबाही, सीएम लालडुहोमा ने बैठक बुलाई
बता दें चक्रवात रेमल के प्रभाव से भारी बारिश के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में भूस्खलन हुआ. जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि आइजोल के सेलम वेंग में भूस्खलन से एक इमारत ढह गई, इस हादसे में तीन लोग लापता हो गए.फिलहाल उनकी तलाश जारी है.

भूस्खलन के कारण कई अंतर्राज्य राजमार्ग भी बाधित हो गए. मौजूदा स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री लालडुहोमा ने गृह मंत्री के. सपडंगा, मुख्य सचिव रेनू शर्मा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी के साथ एक बैठक की.इमरजेंसी बैठक में गृह मंत्री के सपडांगा, मुख्य सचिव रेनू शर्मा और दूसरे बड़े अधिकारी मौजूद रहें.


बता दें शहर में लगातार बारिश के कारण मिजोरम के सभी स्कूल और सरकारी दफ्तर आज बंद कर दिए गए हैं. प्राइवेट कंपनियों को अपने कर्मचारियों से घर से काम करवाने के लिए कहा गया है.
वही राज्य में कई और जगह भी लैंडस्लाइड हुए हैं. इसमें दो लोगों की मौत हुई.आइजोल के सलेम वेंग में लैंडस्लाइड के बाद एक इमारत पानी के साथ बह गई, जिसके बाद तीन लोग लापता हैं.


इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि हुनथर में नेशनल हाईवे-6 पर लैंडस्लाइड के कारण आइजोल देश के बाकी हिस्सों से कट गया है. राज्य के भीतर कई स्टेट हाईवे भी बंद हैं.
आपको बता दें यहां लगातार बारिश से नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है. नदी के किनारे के इलाकों में रहने वाले कई लोगों को हटा दिया गया है.