पीएम मोदी की अमेरिकी यात्रा का दिखा असर, भारत में होगा अगला क्वाड सम्मेलन, लौटेंगी भारतीय धरोहर

द लीडर हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों अमेरिका की दौरे पर है. क्वाड सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए वो तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे हैं. ऐसे में पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से दो बड़ी खबर सामने आई है.पहली खबर ये कि 297 भारतीय धरोहरें भारत वापस लौटेंगी.दरअसल अमेरिका में मौजूद भारत की 297 बहुमूल्य प्राचीन चीज़ें भारत को सौंप दी जाएंगी.ये वस्तुएं तस्करी और अन्य अवैध तरीकों से अमेरिका पहुँची हैं. इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और अमेरिका की सरकार का धन्यवाद किया है.

वही दूसरी खबर ये कि अगला क्वाड सम्मेलन भारत में होगा.बतादें अमेरिका के डेलावेयर में क्वाड सम्मेलन के बाद भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने जानकारी दी है कि 2025 का क्वाड सम्मेलन भारत में होगा. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में क्वाड सम्मेलन में हुई चर्चाओं की जानकारी दी है.उन्होंने कहा कि नेताओं ने कहा है कि “क्वाड यहां रहने, सहायता करने, साझेदारी करने और हिंद-प्रशांत देशों के प्रयासों की सराहना करने के लिए है.

भारत 2025 में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा.”विदेश सचिव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्रियों से भी मुलाक़ात की है.रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांति समझौते से जुड़े सवाल पर विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि ‘मैं फिर से इस बात पर ज़ोर देना चाहता हूं कि हम सभी पक्षों के वार्ताकारों के साथ निरंतर बातचीत में शामिल हैं.’

उन्होंने बताया कि वर्तमान में इसका कोई परिणाम निकलने की संभावना नहीं है क्योंकि इस पर काफ़ी काम किए जाने की ज़रूरत है लेकिन इस पर बहुत अहम बातचीत जारी है.https://theleaderhindi.com/ind-vs-ban-test-india-won-the-first-test-match-defeated-bangladesh-by-280-runs/

Abhinav Rastogi

पत्रकारिता में 2013 से हूं. दैनिक जागरण में बतौर उप संपादक सेवा दे चुका हूं. कंटेंट क्रिएट करने से लेकर डिजिटल की विभिन्न विधाओं में पारंगत हूं.

Related Posts

बरेली में वारदात अंजाम देने जा रहे चार बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचा

यूपी में बरेली पुलिस की वारदात की फिराक में निकले बाइक सवार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई.

सावधान! बरेली में घूम रही शातिर महिला, ज्वैलरी शॉप से चुरा रही सोने के ईयरिंग

यूपी के जिला बरेली में एक शातिर महिला ने ज्वैलर्स की नींद उड़ा रखी है. बड़ी ही चालाकी से सोने के टॉप्स मुंह में रखकर चोरी कर लेती है.